Breaking News

ओंकारेश्वर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा, भाजपा के लिए किया रोड शो

ओंकारेश्वर
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा पहुंचे I हिमंत शर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में  भाजपा के स्टार प्रचारक है, मांधाता विधानसभा के लिए नारायण पटेल के पक्ष में रोड शो करने के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे थे I कोठी हेलीपैड पर उतरने के पश्चात होटल रॉयल इन में 10 मिनट विश्राम  किया और ओंकारेश्वर पत्रकार संघ उपाध्यक्ष देवेंद्र चौकसे और घनश्याम माहिल्या ने वन टु वन चर्चा का कहा तो उन्होंने चलते चलते ही प्रदेश की चुनावी चर्चा एवं तीर्थ नगरी के विषय में वार्तालाप किया और कहा कि शीघ्र ही दूसरी आम सभा में शामिल होने के लिए निकलना है। तत्पश्चात रैली स्थल पर पहुंचे ज्योतिर्लिंग बिना दर्शन किये पुराने बस स्टैंड से जेपी चौक तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड़ शो करते हुए रथ से ही  मतदाताओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार जब भी मैं आऊंगा बाबा ओंकारेश्वर के दर्शन करुंगा तथा मतदाताओं से क्षमा मांगकर रवाना हो गये।
भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल पैदल चलते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से मतदान की अपिल करते हुए नारायण पटेल अपनी ही विधानसभा 175 मुंदी में मुख्यमंत्री की आम सभा में शामिल होने के लिए शीघ्र ही ओंकारेश्वर से मुंदी पुनासा के लिए रवाना हो गए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनता से आशीर्वाद लेने आया हूं। कांग्रेस की सरकार में बीमारू प्रदेश था भाजपा की सरकार में विकास हुए हैं इसलिए बीजेपी को वोट देना सही हैं कांग्रेस को वोट देना मतलब बीमारू सरकार बनाना है । भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आपने कहा भ्रष्टाचार का मालिक ही देश में कांग्रेस हैं। जितना भी घोटाला  हुआ हैं कांग्रेस के समय में हुआ है। मतदाताओं को लुभावने वादे कर फिर से रेवडी बांटने का काम भाजपा कर रही हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं में रेवड़ी बांटना नहीं है देश में गरीबों को मदद करना धर्म है मैं इतना ही संदेश देना चाहूंगा भाजपा का सरकार बनाना सही है नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना सही है कांग्रेस एक बार देश में आ जाएगी तो देश को बर्बाद कर देगी हिंदू राष्ट्र के संबंध में अपने कहा हमारा देश हिंदू राष्ट्र है मैं बोलने वाला कौन?
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, नंदन करोड़ी, नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा परिहार, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश परिहार, नगर परिषद के पार्षद गण तथा नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष माया बाई केवट, भाजपा नगर महिला अध्यक्ष स्वाति दीक्षित, देवेश पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष संतोष वर्मा, लीलाधर खंडेलवाल, राजेश चौहान,ताराचंद शर्मा, संतोष वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Live-Editor

Check Also

*गांव की बेटी ने लगाई ऊंची छलांग बनी टॉप मॉडल*

*गांव की बेटी ने लगाई ऊंची छलांग बनी टॉप मॉडल*। मण्डलेश्वर (निप्र) रवि तवर। गांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *