भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाना है
इस अभियान में नगर पालिका बड़वाह द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है जैसे
श्रम दान,सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर, सफाई मित्र सम्मान, के साथ ही स्कूलों के छात्र -छात्राओं के माध्यम से पेंटिंग,मैराथन,मानव श्रृंखला, वेस्ट टू बेस्ट ,थ्री आर ,जैसी गतिविधियों को किया जा रहा है इसी कड़ी में नगर पालिका द्वारा नवाचार के रुप में डिजिटल शपथ लेने के लिए लिंक https://sbmshapath.infocusbpl.com/ जारी की गई है, एवं
QR कोड भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से आम नागरिक बड़वाह एवं देश को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए शपथ ले सकते है और अपना डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है, प्रमाण पत्र पर स्वच्छ्ता ही सेवा 2024 की थीम *स्वभाव स्वच्छ्ता* *संस्कार स्वच्छ्ता* अंकित है प्रमाण पत्र पर नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री कैलाश विजयवर्गीय,नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता का छायाचित्र अंकित है