पत्रकार साथियों ने पुराने पी आर ओ परिसर में वरिष्ठ पत्रकार साथी मोहन जोशी जी का 61, वां जन्मदिन हर्ष
उल्हास बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, जोशी को माला पहनाकर फुलो से स्वागत किया गया,
एवं केक काट कर जन्मदिन
मनाया गया, वरिष्ठ पत्रकार साथी मोहन जोशी, बहुत ही नेक दिल सरल स्वभाव के है,
खरगोन जिले के पत्रकार साथियों से यही प्रेम इस नेह बना रहता है ,मोहन जोशी जी पर,खरगोन जिला पत्रकार साथियों ने जन्मदिवस एक
अनोखी तौर पर मनाया गया
मोहन जोशी जी के जन्मदिन पर
सभी पत्रकार साथियों ने
पुराने पी आर ओ परिसर में भोजन की व्यवस्था संभाली
एवं करीब – करीब 150, पत्रकार साथियों को भोजन कराया गया,
पुरी व्यवस्था सभी आदरणीय
पत्रकार साथियों ने मिल जुल के
भोजन के लिए अपना अपना काम संभाल कर खरगोन जिले में एक बहुत ही अच्छा उदाहरण दिया गया,वैसे तो सभी पत्रकार साथी अपने काम में व्यस्त रहते हैं,
लेकिन इस बार खरगोन में पत्रकारों ने मोहन जोशी जी के जन्मदिन पर दो दिनो से
तैयारी यों में लगे रहे,पुराने पी आर ओ परिसर में
एक साथ सभी पत्रकार साथियों
का एक साथ इकट्ठा हो ना,
एवं गानों की धुन पर मधुर सुरीली आवाज में गाना गाने एवं अपने अपने अंदाज में मोहन जोशी जी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी, प्रकाश भावसार, अजय तिवारी,
राकेश जायसवाल, ओम् रामणेकर, सदाशिव वर्मा जी, श्याम कुशवाह, प्रवीण पाल, आशुतोष पुरोहित, मनोज रघुवंशी, अनवर जिन्द्रान ,रईश खान,विजय कोचले, पी आर ओ सर, जाकिर भाई, साजिद भाई, सकिल भाई, शुभम् बगलाने ,सोनू ठकर,
मुकेश ठकर, रवि परमार,राज कुमार सोनी, तरूण शोनी,
सचिन जोशी, क्रान्ति लाल कर्मा,
हर्ष गुप्ता, श्याम गुप्ता, भारत पटेल, रोहित दांगी, तुषार सेन,
विशाल छटिए, कन्हैया कुमरावत,अंकित बडोले, सभी पत्रकार , मोहन जायसवाल ,आवेश परसाईं, मनीष मडहार, संदीप मडहार,सुनिल शर्मा, शशि शर्मा, संजय परासर, अजुदीन शेख़,रोमी भाई,
दिलीप पंचोली, सतिष गांगले,
रामेश्वर बडोले, अबु बकर जिया, नाजिम भाई, रियाज़ भाई, राजेश भावसार, आशीष गुप्ता, नरेंद्र भटोरे , विवेक परासर, उमेश रेवलिया , गुरमीत भाटिया,
धर्मेंद्र चौहान,पवन सोलंकी,
नरेंद्र भाई, प्रमोद जैन,
विजय नादुर कर, देवी सिंह ध्यान से, वाहिद खान, आलोक गुप्ता, अमित जोशी,पुरशोतम शोनी,
फरिद भाई,वाघे जी,सुरेन्द्र सेन,विनोद गोले आशिफ भाई,एवं सभी वरिष्ठ पत्रकार साथी मौजूद हुए,