Breaking News

अवल्दामान का उपस्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे,पदस्थ कर्मचारी नदारद

अवल्दामान का उपस्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे,पदस्थ कर्मचारी नदारद।

गंधवानी से हरिओम मालवीय-

 सरकार द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य के लिए रात दिन मेहनत कर योजनाये तैयार की जा रही है वही निकम्मे एवं लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारी आमजनता की जान के साथ खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे है जी हा ग्रामींणक्षेत्र अवल्दामान का उपस्वास्थ्य केंद्र इसी का उदाहरण है जिसके ताले कई महीनों से नही खुले है साथ ही यहाँ पदस्थ कर्मचारी भी आज दिंनांक तक उपस्थित नही होकर आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खुले आम खिलवाड़ कर रहे है लोगो के अनुसार यहॉ पदस्थ ऐम्पिडब्लू रणछोड़ डावर एवं ऐएनएम निर्मला गर्ग कभी भी इस उप स्वास्थ्य केंद्र में दिखाई नही दी साथ ही यहॉ पर घर घर टीकाकरण अभियान भी नही हुआ है शासन के नियम अनुसार लगाये जाने वाले टिके भी नही लगाये गये है जो इन लापरवाह कर्मचारियों के निकम्मेपन का उदाहरण है इससे बड़ी लापरवाही उच्चाधिकारियों की भी है जो इन कर्मचारियों की मॉनिटरिंग कर रहे है उन्हें इतनी बड़ी लापरवाही क्यों नही दिखाई दे रही अवलदामान क्षेत्र के आसपास 8 से 10 गांव जुड़े है जिनकी आबादी लगभग 8000 की है जो इसी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आते है जिन्हें छोटी मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के उपचार हेतु भरोसा रहता है किंतु जिनके भरोसे शासन की योजनाये चल रही है ऐसा लगता है सब कुछ भगवान भरोसे ही है

About live1234

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *