विनोद गोले
खरगोन नंबर-1 पायदान आने पर कलेक्टर ने बांटी मिठाई
==============
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
==============
खरगोन 21 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नगर पालिका खरगोन स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नगर पालिका श्रेणी में नंबर-1 आने पर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सबका मुंह मीठा कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जनता का निर्णय था। जनता ने ही खरगोन नपा को नंबर-1 पायदान पर लाकर खड़ा किया है। सभी नागरिकों को हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि शासकीय प्रक्रियानुसार हर अधिकारी को एक दिन जाना पड़ता है। आज रतलाम ज्वाईन करने से पहले इस खुशी को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह के सदस्यों के साथ समिति को आभार देते हुए जनता को धन्यवाद प्रेषित करता हूं। संकट प्रबंधन समुह ने कलेक्टर श्री डाड द्वारा कोरोना नियंत्रण के अलावा उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को उल्लेखित करते हुए सभी सदस्यों ने बधाई दी। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जब वे कसरावद में एसडीएम रहे उस समय में उन्हें रतलाम एसडीएम बनाकर भेजा गया था। आज फिर खरगोन कलेक्टर के बाद रतलाम कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है।
==============
संकट प्रबंधन समुह ने दी बिदाई
==============
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह के सभी सदस्यों ने कलेक्टर श्री डाड को पुष्प गुच्छ सौंपकर बिदाई दी। कलेक्टर श्री डाड ने इस अवसर पर उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि खरगोन और यहां की जनता सचमुच यादगार है। उनका सदैव सहयोग मिलता रहा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, होमगार्ड के एसके लश्करी, ओम पाटीदार, डॉ. शैलेष महाजन, अलताफ आजाद, अमित महाजन उपस्थित रहे।