Breaking News

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, स्वास्थ अधिकारी श्री प्रकाश जी चित्ते के निर्देशन में नगर पालिका बड़वाह की स्वछता टीम द्वारा बड़वाह कृषि उपज मंडी में सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं पवित्र श्रावण मास में मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु सफाई अभियान चलाया गया,

निकलने वाला कचरा टेक्टर ट्राली में भर कर निकाय के टेंचिंग ग्राउंड भेजा गया,

अभियान में प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज, कैलाश जायसवाल, मेट संतोष भेरवे, योगेंद दुलगज, योगेश गोहर, सुजल आदिवाल, सहित निकाय के सफाई मित्र मौजूद रहे

 

 

About Live-Editor

Check Also

संस्कृति, प्रकृति, संविधान एवं लोकतंत्र बचाओ यात्रा पहुंची मण्डलेश्वर बाबा साहब को किया नमन स्थानीय लोगो ने की आगवानी

. *”संस्कृति, प्रकृति, संविधान एवं लोकतंत्र बचाओ यात्रा पहुंची मण्डलेश्वर बाबा साहब को किया नमन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *