Breaking News

एनटीपीसी खरगोन में विक्रेता मीट 2024 का आयोजन

 

केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी खरगोन द्वारा विक्रेता मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री सुभासिस बोस, बीयूएच खरगोन, श्री पी.के. लाड, जीएम (टीएस), श्री वी. मोहन जीएम (ओएंडएम) के साथ-साथ विभाग प्रमुखों, ईआईसी और ठेकेदारों की उपस्थिति थी।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, इसके बाद एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। बैठक बीयूएच खरगोन द्वारा प्रशासित अखंडता प्रतिज्ञा के साथ जारी हुई। श्री बोस ने मीट का महत्व बताया। संबोधन में, उन्होंने खरीद के अवसरों, सरकार के बारे में जागरूकता पर जोर दिया। खरीद नीतियों में पहल और हालिया बदलाव। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद को बढ़ावा देना है। सीएंडएम विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए खरीद नीति, सरकारी ई-बाज़ार, व्यापार प्राप्य इलेक्ट्रॉनिक डिस्काउंटिंग प्रणाली ऑनलाइन विक्रेता भुगतान पोर्टल और एनटीपीसी में विक्रेता सूचीकरण सहित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां दी गईं।

 

आयोजन के दौरान 70 से अधिक विक्रेताओं ने बैठक में भाग लिया। उन्हें अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का अवसर मिला और उन्हें आगे संबोधित किया गया। श्री अमित कुमार, एजीएम (सीएंडएम) ने विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं को विक्रेता से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। श्रीमती शिप्रा यादव, डीजीएम (सीएंडएम) और श्री गजेंद्र कुमार गर्ग, सीनियर मैनेजर (स्टोर्स) द्वारा एक प्रस्तुति दिया गया। इस आयोजन की सफलता श्री अहमद रिज़वान, एजीएम (सतर्कता) के महत्वपूर्ण योगदान से संभव हुई, जिन्होंने पीआईडीपीआई को समझाया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

About Live-Editor

Check Also

बड़वाह नगर के वार्ड क्रमांक 12 की बेटी गुनगुन चौहान का एमबीबीएस में हुआ चयन

  नगर बड़वाह के वार्ड क्रमांक 12 की बेटी गुनगुन चौहान पिता स्वर्गीय विनोद चौहान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *