Breaking News

सनावद विकास संघर्ष समिति द्वारा रोड़,रेलवे एवम पुल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया।

सनावद विकास संघर्ष समिति द्वारा रोड़,रेलवे एवम पुल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया।

चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा फूड कलस्टर में स्थानीय उद्यमियों को पचास प्रतिशत आरक्षण हेतु भी पत्र दिया गया।

मुख्यमंत्री को किसान अधिवेशन में जाकिर अमि ने दिया पत्र।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक बड़वाह,मांधाता के माध्यम से सी एम शिवराज सिंह चौहान,प्रभारी मंत्री कमल पटेल को दिया ज्ञापन,प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा भी थे उपथित।

सनावद- इंदौर -खंडवा(इच्छापुर), मार्ग शीघ्र पेंचवर्क ,मोरटक्का पुल दुरुस्त कर प्रारंभ करने, नए सिक्स लेन पुल शीघ्र निर्माण, नवीन ब्रॉडगेज रेल पुल निर्माण,एक्वाडक्ट पुल सुधार तथा एप्रोच रोड़ सिमेंटीकरण,सनावद में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण,एवम अत्यंत महत्वपूर्ण खंडवा-इंदौर ब्रॉडगेज कार्य को गति देने के विषय में संबंधित विभागों के ध्यानाकर्षण हेतु सनावद विकास संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री एवम सांसद को मांग पत्र सौपा गया।

संयोजक जाकिर हुसैन अमि, डॉक्टर राजेंद्र पलोड़,राकेश गेहलोद,लक्ष्मीकांत राठी,ओम बंसल,दिलीप बेड़ियां,रशीद जोया,कविंद्र काला,सुकेश जैन,कमल आदि ने पत्र की प्रति सौंपी व हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल पर चर्चा में संबंधित विभागों को निर्देशित करने का अनुरोध किया।

ज्ञापन में
1. बड़वाह-सनावद के बीच नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल सुधार कर शीघ्र प्रारंभ करने ,नहर के ऐक्वाडक्ट पुल पर एप्रोच मार्ग सिमेंटी करण की मांग की गई। केंद्रीय रेलवे को भी प्रदेश की और से इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज में शीघ्रता हेतु पत्र भेजने का अनुरोध किया गया। वर्तमान पुल को सुरक्षित आवागमन लायक बनाने के साथ-साथ नवीन ब्रिज निर्माण कार्य में भी तेज़ी आए।

2.वेकल्पिक एक्वाडक्ट पुल मार्ग की दयनीय अवस्था में पुराने रोड़ पुल के चालू होते ही इसे बंद करने के बाद पुल के पेंचवर्क के साथ-साथ अत्यंत खराब एप्रोच रोड़ का भी समय रहते सिमेंटीकरण किया जाए,ताकि अगले साल बारिश में किसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर निर्बाध उपयोग किया जा सके,क्योंकि पुराना पुल बंद एवम इसके बीमार हालत में होने पर अस्सी सौ किलोमीटर घूम कर जाने, व समय की बर्बादी तथा कष्ट के अलावा कोई चारा नहीं है।

3. पुराने रेल पुल को तोड़े बिना न्यू ब्रॉडगेज पुल निर्माण की रूपरेखा शीघ्र अमल में लाई जाए।

5. फिलहाल की विकराल समस्या इंदौर – इच्छापुर रोड़ मेंटेनेंस घाट से सनावद-बड़वाह,खंडवा तक शीघ्र प्रारंभ करने हेतु एन एच ए आई विभाग को निर्देशित किया जाए
बारिश थम चुकी है लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया है।फोरलेन निर्माण तक इस रोड़ मेंटेनेंस हेतु केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा 1अगस्त को इंदौर में लगभग 33 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है लेकिन रोड़ की दयनीय स्थिति सुधरना अभी प्रारंभ नहीं हुई है। इस रोड पर अत्यधिक दबाव है,रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि यह उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला व्यस्ततम हैदराबाद मार्ग है, कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश निकालें जाएं

6.सनावद में ओंकारेश्वर रोड़ एवम इंदौर रोड़ के मध्य एक रेलवे ओवरब्रिज की अत्यंत आवश्यकता भी है और अनुकूलता भी है।
पुराने भैंस बाजार एवम वर्तमान के फूड क्लस्टर के पीछे यह ब्रॉडगेज के साथ-साथ आकार ले सकता है,तथा जनहित में अत्यंत राहत प्रदान करने वाला निर्णय साबित हो सकता है।

उक्त बिंदुओं में कितने ही कार्यों की राशि जारी हो चुकी है,कहीं रूपरेखा तैयार है,कहीं कार्य चल रहे हैं ।
लेकिन लापरवाही वश,अदूरदर्शिता या विभागीय ढील-पोल में कार्य लम्बा न खींचकर प्रत्येक तरह का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो ऐसी मांग क्षेत्र की जनता की और से को गई।
कुछ निर्माण कार्यों के अभी पूर्ण न होने पर आगे मोहलत भी नहीं मिलने वाली है,बस अधर में बैठे रह जाना नियति हो जायेगी।जनाक्रोश का कारण भी यही है।
ज्ञापन समस्त नागरिक गण सनावद,बड़वाह,ओंकारेश्वर सनावद विकास संघर्ष समिति एवम समस्त प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की और से दिया गया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स की और से भी पत्र देकर सनावद में विकसित हो रहे फूड क्लस्टर में स्थानीय उद्यमियों को पचास प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई
**********————————————–

उल्लेखनीय है सनावद में फूड कलस्टर निर्माण का शिलान्यास उद्योग मंत्री श्री पारस सखलेचा द्वारा करीब 8 माह पूर्व
किया गया था एवम वर्तमान में भूमि का विकास कार्य चल रहा है ।जो कि लगभग 8-10 माह में पूर्ण होकर,पश्चात उद्यमियों को ऑनलाइन प्रक्रिया से प्लॉट आवंटित किए जाने का प्रावधान है।
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जाकिर हुसैन अमि ने बताया कि
इस विषय में चैंबर ऑफ कॉमर्स सनावद शिलान्यास के समय से ही स्थानीय उद्यमियों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है एवम अभी तक चार आयोजन कर चुका है।
हाल ही में 3-4 सितंबर को उद्यमिता विभाग द्वारा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित हो चुका है, जिसमें इकाई स्थापना में रुचि रखने वाले स्थानीय नागरिकों ने 50 से अधिक संख्या में भाग लेकर उद्यम लगाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।एवम आगे भी निरंतर प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाना प्रस्तावित है,जनसमुदाय में उत्साह एवम रुचि भी दिखाई दे रही है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के रमेश जोशी नरेंद्र सिंह पंवार,राम साद,जाकिर अमी आदि द्वारा ज्ञापन के मध्य से मांग की गई कि कलस्टर निर्माण पूर्ण होने पर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया से प्लॉट आवंटन में स्थानीय उद्यमियों के हित में 50प्रतिशत प्लॉट आरक्षित किए जाएं एवम पश्चात क्षेत्रीय जन को प्राथमिकता दी जाए।

About Live-Editor

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *