Breaking News

73 वर्षो से लगातार चली आरही है  सार्वजनिक गणेशोत्सव की गौरवशाली परम्परा-सचिन बिरला।

73 वर्षो से लगातार चली आरही है  सार्वजनिक गणेशोत्सव की गौरवशाली परम्परा-सचिन बिरला।

 

बड़वाह – गणेश उत्सव बड़वाह शहर की पहचान है और नगरवासी पिछले 73 वर्षों से इस परंपरा को निर्बाध रूप से निभाते आ रहे हैं। इसके लिए सभी नगर के समस्त समाजसेवी बधाई के पात्र हैं। 10 दिनों तक होने वाला गणेशोत्सव संपूर्ण निमाड़ में लोकप्रिय है और पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
ये विचार विधायक सचिन बिरला ने सर्वजनिक गणेश उत्सव के मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रंगमंच के दक्ष कलाकार संजय महाजन का बड़वाह का निवासी होना, हम लोगों के लिए गौरव की बात है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि महाजन जी और उच्च शिखर तक पहुंचें।


विधायक ने इस गौरवमयी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 51 हजार की राशि भेंट करने की भी घोषणा की। इस दौरान सर्वजनिक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि जैन, सचिव अर्पण सराफ भुवनेश सेंगर, अनिल राय, गोविंद गर्ग अभिषेक जैन, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,पूर्व नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद विजय सोनी, विजय महाजन, मुरली जायसवाल, रोहित चौरसिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग भाजपा नेता रोमेश विजयवर्गीय, पीयूष शर्मा, सुरेश वाघे, लकी साहू, अभिषेक वाजपेयी आदि उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *