Breaking News

मनावर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किए किसानों के तीस विद्युत पम्पो मे से चोरी किये गए लाखों के तोॉबें के तार

कौशिक पंडित मनावर

मनावर पुलिस को एक ऐसे शातिर चोरों के समूह को पकड़ने में सफलता मिली है जो किसानों के विधुत पम्पो से लाखों रुपये के तांबे के तारो की चोरी कर चुके थे। इससे किसान परेशान थे।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारशुदा शातिर आरोपी सावन, नानुराम व अमरसिंह द्वारा मनावर थाना क्षैत्र मे लगातार रात्री के समय में
सुने खेतो से पानी की मोटरे तोडकर उनमे लगा तॉँबे के तार चोरी किया जाकर किसानो को लाखो रुपये की क्षति पहुचाई जा रही थी।

आरोपीयो द्वारा अब तक  मनावर थाना क्षेत्र बागलिया, भरडपुर व अछोदा में विगत दिनों में करीबन 30 किसानो के साथ मोटर पम्पो से तार चोरी करने की घटनाए की जा चुकी थी ।

आरोपीयो से करीबन डेढ क्विंटल से अधिक तॉँबे का तार, मोटर पम्प खोलने के उपकरण
एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल आदि बरामद की जा चुकी है।
आरोपीयो से क्षेत्र में हुई अन्य मोटर पम्प चोरी की वारदातो के साथ ही अन्य संपत्ति संबंधी वारदातो के संबंध मे पुछताछ हेतू माननीय न्यायालय से पुलिस र्माण्ड प्राप्त किया जायेगा।

पुलिस थाने में दर्ज मामलों के अनुसार   दिनांक 14.08.22 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपीयो द्वारा फरियादी मोहन पिता गुलाब जाति भिलाला निवासी बागलिया की बागलिया पिपरीमान रोड मान नदी किनारे बने कमरे व नदी किनारे अन्य किसानो की रखी हुई कुल 6 मोटर पम्पो मे से ताँबे के तार चोरी कर ले गये। जिस पर थाना मनावर अपराध क्र 932/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इसी तरह  दिनांक 17.08,22 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपीयो द्वारा फरियादी धीरज पिता मोहनलाल पाटीदार निवासी भरडपूर के मान नदी किनारे खेत मे बने कमरे से व मान नदी किनारे अन्य किसानो की कुल 10 मोटर पम्पो मे से ताँबे के तार चोरी कर ले गये जिस पर थाना मनावर अपराध क्र 933/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।

तीसरी घटना के अनुसार  दिनांक 18.08.22 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपीयो द्वारा फरियादी दादुसिंह पिता सरदारसिंह राजपुत निवासी
ग्राम अछोदा की नर्मदा नदी किनारे खेत मे बने कमरे से व नर्मदा नदी किनारे अन्य किसानो की कुल 14 मोटर पम्पो मे से ताँबे के तार ले गए ।जिस पर थाना मनावर अपराध क्र 934/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

क्षेत्र मे किसानो की मोटर पम्पो से तॉबे के तार चोरी होने
की लगातार घटनाओ पर अंकुश लगाने एंव अज्ञात आरोपीयो की धर पकड हेतू धार एसपी द्वारा  लगातार थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा था।

जिसके तारतम्य मे श्रीमान आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एंव श्रीमान देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस महोदय
जिला धार के निर्देशन एव श्रीमान धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर व थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज
बिरथरे के मार्गदर्शन मे थाना मनावर पर पृथक पृथक तीन टीम गठित कर अपने मुखबीर तंत्रो को सक्रिय किया गया।

मुखबीर तंत्र द्वारा बताया कि क्षत्र मे मोटर पम्पो से ताँबे के तार चोरी करने वाले आरोपी सेमल्दा रोड बडगाव खेडी फाटे तरफ घूम रहे है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम बनाकर तत्काल घेराबंदी व नाकाबंदी कर आरोपी (1) नानुराम पिता भीमसिंह जाति
भिलाला उम्र 22 साल निवासी लाखनकोट थाना गंधवानी (2) सावन पिता बालुसिंह जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी
लाखनकोट थाना गंधवानी (3) अमरसिंह पिता थाऊ जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी चिचभा थाना बाग को बडगाँव खेडी फाटे पर मोटर पम्प काटने के औजार सहित पकड लिया गया। जिनके द्वारा क्षत्र मे मोटर पम्पो से ताबे के तार चोरी करना स्वीकार किया
बाद उक्त तीनो
आरोपीयो को थाना मनावर के अपराध क्र (1) 932/22 धारा 457, 380 भादवि, (2) 933/22 धारा 457, 380 भादवि (3) 934/22
धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार कर आरोपी अमरसिंह से घटना मे प्रयक्त बिना नम्बर की एक मोटर साइकिल पेशन प्रो व 50 किलो तीनो आरोपीयो के कब्जे से व तीनो आरोपीयो से मोटर पम्प काटने के औजार सहित मोटर पम्पो से चोरी गए करीबन डेढ क्वींटल तॉबे के तार किमती करीबन ढाई लाख रुपये के जप्त किये गये।

उतक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में उनि राहुल चौहान,
उ नि नीरज कोचले, स उ नि राजेश हाडा, प्र आर 125 बसन्त, आर 402 नाहर सिंह, आर 654 राहुल बांगर, आर
1116 वकील, आर 1028 प्रदीप, आर 847 बाबूसिंह का महत्वपर्ण योगदान रहा।

 

About Live-Editor

Check Also

108 घुटना प्रत्यारोपण का लक्ष्य था, 216 रजिस्ट्रेशन हो गये। – 153 मरीज़ों का चयन घुटना प्रत्यारोपण हेतु हो गया।

–108 घुटना प्रत्यारोपण का लक्ष्य था, 216 रजिस्ट्रेशन हो गये। – 153 मरीज़ों का चयन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *