Breaking News

धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है विश्व हिंदू परिषद,

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड बड़वाह षष्ठी पूर्वी वर्ष के स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को हिन्दू सम्मेलन गणगौर घाट स्थित बाविसा धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विहिप के उद्देश्यों और विकास पर चर्चा की गई। महंत और प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता विहिप राष्टीय सरोज दीदी ने विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना, उद्देश्य, लक्ष्य और विहिप के चरणबद्ध विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 1964 में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संघ के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य गुरूजी की प्रेरणा से और देश के सभी पंथों के प्रमुखों, अगला प्रमुख संतों की सहभागिता से विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना लेख मुम्बई के पवई नामक स्थान पर संदीपनी आश्रम में हुई थी। विश्व हिन्दू परिषद स्थापना के समय से ही सन्तों के मार्ग दर्शक मंडल द्वारा दिखाये रास्ते पर चलती है। कार्यक्रम में जिला सरसंचालक राजेंद्र साद, जिला अध्यक्ष रवि गुर्जर, जिला सह मंत्री रितेश कौशल, जिला मंत्री नितिन करडक, धर्माचार्य प्रमुख अखिलेश गौतम, विशेष प्रमुख सुनील नामदेव, जिला प्रमुख प्रवीण बैरागी, नगर प्रखड़ अर्पित किवे, नरेंद्र सोलंकी, बंटी कौशल सहित दुर्गावाहिनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बड़वाह से नवरत्न जैन की रिपोर्ट

About Live-Editor

Check Also

नगर परिषद कार्यालय में चली गोलियां सीएमओ पर तीन राउंड फायरिंग, बाल बाल बची जान, ये रही वजह

हरसुद ( खंडवा ) से ललित दूबे की रिपोर्ट खंडवा जिले के हरसूद नगर परिषद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *