नगर पालिका द्वारा कचरे डालने के लिए खरगोन,शहर में,गीला कचरा ,सुखा कचरा, सामान्य,टुटा फुटा प्लास्टिक, डालने,की पेंटी , सभी चौराहे पर रखी, थी जो बहुत कम नजर आ रही , अधिकतर जगहों पर टुटी फुटी , कचरे की पेंटी नजर आ रही हैं, और बहुत सी जगहों पर तो, कचरा डालने की पेंटीया नजर नहीं आ रही है,हर साल नई कचरा डालने की पेंटीया आतीं हैं,
फिर भी कई जगह पर कचरा स्वचालय, के बाहर ही पड़ा रहता है, सिर्फ पेंटी रखने के, ऐंगल नजर आ रहे हैं पर कचरे की पेंटी नजर नहीं आ रही है, तों कचरा कहा डाले , बावड़ी बस स्टैंड, मागरूल रोड, डायवर्सन रोड,बस स्टैंड, और बहुत सी जगहों पर तो , कचरे डालने की पेंटीया दिखाई नहीं दे रही है, स्वच्छता के नाम पर विज्ञापन बेनर तो बड़े-बड़े लगते हैं, फिर सभी जगह पर कचरा पेटीयां क्यों नहीं नजर नहीं आ रही है,
स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, फिर शहर का आम नागरिक कचरा डालने कहां जाएं , कहीं जगह पर तो कॉलोनियों में मोहल्लो में, कचरा गाड़ियां कचरा उठाने के लिए एक दो दिन छोड़कर आती है, और कचरा उठाने के लिए समय पर नहीं आती है कोई समय निश्चित नहीं है ,कई कॉलोनी में मोहल्लो में कचरा गाड़ी का इंतजार करते रहते हैं, और जब आती है तो बहुत कम गाड़ियों में आने का सायरन बजता है,
खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट