Breaking News

बीमार मरीज को इलाज के लिए जयस के युवाओं ने ₹28000 की राशि करके दी जनपद उपाध्यक्ष ने जाने बीमार के हाल

 

सेठी हिरवे की रिपोर्ट

झिरन्या:-आदिवासी बाहुल्य विकासखंड में अनुवांशिक बीमारी सिकलसेल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है यहां पाजीवीटी रेट करीब 20% है उसके बाद भी इस बीमारी की पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई खास पहल नहीं की जा रही है। ईसी प्रकार का एक मरीज समीपस्थ ग्राम दामखेड़ा मैं जन्म और मृत्यु के बीच झूल रहा है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दामखेड़ा का एक 28 वर्षीय विजय पिता अंतर सिंह डाबर इंदौर की नारायणी अस्पताल में जन्म और मृत्यु के बीच में झूल रहा है। व्हाट्सएप और मैसेज से प्रभावित होकर जयस के युवाओं में जिनमें सचिन रंधावा, अजय रंधावा, मनोज रंधावा, भारत, रितेश, मोहित रंधावा, मिथुन बडोले,
सावन सेन ने बीड़ा उठाया और 2 दिन में करीब ₹28 हजार की राशि एकत्रित करके उस मरीज तक पहुंचाई जिससे उसका इलाज हो सके। जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी इंदौर में बीमार व्यक्ति के हाल जाने और सहायता तोर ₹5000 राशि नगद परिजनों को दी और युवक की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

About Live-Editor

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *