मंडलेश्वर से दीपक पांडे
“उड़ान एवं मुस्कान ऑपरेशन” के तरह पुलिस ने विद्यार्थियों को दी यातायात और सायबर सेल की जानकारी
मंडलेश्वर। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे है “उड़ान एवं मुस्कान ऑपरेशन” के तहत बुधवार को स्थानीय महात्मा गांधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को टीआई जगदीश गोयल ने यातायात नियमों सहित सायबर सेल से जुड़ी अपराधिक गतिविधियों से बचने की जानकारी दी।
टिआई गोयल ने कहा की सायबर क्राइम बहुत विस्तृत है, इसलिए इनसिक्योर एप इंस्टाल नहीं करें। आपका डाटा महत्वपूर्ण है, आने वाले समय में तोप-तलवार से लड़ने की जरूरत नहीं होगी डाटा ही काफी है। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम सहित ब्यूटी मोड इत्यादि एप्लीकेशन को डाउनलोड करते समय मांगी गई जानकारी को पड़े और समझे, जरूरत ना होने पर कोई भी परमिशन ना दे, ऐसी एप्लिकेशंस पर पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें। जन्म तारीख, गाड़ी के नंबर, अपने पसंदीदा नंबर या ऐसा कोई पासवर्ड ना रखे जो आसानी से ट्रेस हो सके। एसआई रितेश तायड़े ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा की मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट पहले और पीछे बैठने वाले को भी पहनाएं। गाड़ी चलाते सीट बेल्ट लगाएं। पास्को अधिनियम सहित गुड टच, बेड टच के बारे में बताते हुए कहा आप आपके शरीर के स्वयं बॉस है, आपके परिजनों के अलावा कोई आपको टच नहीं कर सकता। कोई गलत तरीके से टच करें तो अपने शिक्षक, परिजन या भरोसेमंद व्यक्ति को तुरंत बताएं और पुलिस में शिकायत करें। उक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल प्रभारी प्राचार्य जेके सोनी ने दिया। संचालन शिक्षक अजीत चौहान और आभार केके कुलकर्णी ने व्यक्त किया।