ओंकारेश्वर
परम पूज्य आचार्य सामवेदम सणमुख शरमा जी द्वारा ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र में विगत 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक जयसवाल अतिथि भवन में पुराण एवम् शास्त्रों पर आधारित आध्यात्मिक प्रवचन का अयोजन हुआ जिसमें सम्मिलित होने देश एवम् विदेश से 200 भक्तों ने भाग लिया हिंदु संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु महराज जी देश विदेश में करीब 30 सालों से कार्य कर रहे हैं उनके बताए गए मार्ग पर चलकर लोग भक्तीरस का लाभ ले रहे हैं। महाराज जी द्वारा कई प्रवचन पुस्तिका और भक्ति गीत की रचना की है उनके प्रवचन पुराणों, इतिहास और काव्यों से लेकर ‘प्रस्थान त्रयम’ (उपनिषद, ब्रह्मसूत्र और भगवद गीता) और शन्माता (शैव, वैष्णव, साक्तेय, गाणपत्य, स्कंद और सौर) जैसे वेदान्तिक ग्रंथों तक विस्तृत विषयों तक फैले हुए थे। धर्म, पूजा, दर्शन, धर्म, आगम आदि की गहन अवधारणाओं को उजागर करना आदि हैं । महाराज जी द्वारा गौ सेवा, परमविदुषी लोगो के लिए सहायतार्थ कार्य करना, विदेशों में हिंदु संस्कृति द्वारा आध्यात्म का प्रचार प्रसार करते आएं हैं।
उनकी साहित्यिक कृतियों में ‘श्री रुद्र भाष्यम’, ‘श्री विष्णु विद्या’, ‘यशा धर्म सनातन’, ‘श्री ललिता विद्या’, ‘मुग्गुरू सुंदरुला कथा’ आदि शामिल हैं। .विभिन्न पत्रिकाओं में अनेक लेखों के अलावा। उनकी कुछ मधुर काव्य कृतियों जैसे ‘शिव पदम’, ‘श्री नीलकंठेश्वर’, ‘श्री रामचन्द्र प्रभो’ आदि की अभिव्यक्तियाँ उनकी गहन और सच्ची भक्ति को दर्शाती हैं।
इस गाथा के दौरान, उन्हें अनगिनत पुरस्कार और प्रशंसाएँ मिलीं और दुनिया भर में असंख्य अनुयायियों को प्रेरित किया।जयसवाल अतिथि भवन में पत्रकार संघ अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर, जयसवाल अतिथि भवन के ट्रस्टी सदस्य नगर पत्रकार संघ उपाध्यक्ष समाजसेवी देवेंद्र चौकसे ने महाकाल की साल उड़ा के अभिवादन किया संगठन के घनश्याम माहिल्या ने माला पहन के स्वागत किया, पत्रकारों से चर्चा करते हुए गुरु जी ने समस्त धार्मिक बातों से अवगत कराया।
Check Also
नगर परिषद कार्यालय में चली गोलियां सीएमओ पर तीन राउंड फायरिंग, बाल बाल बची जान, ये रही वजह
हरसुद ( खंडवा ) से ललित दूबे की रिपोर्ट खंडवा जिले के हरसूद नगर परिषद …