Breaking News

महंगाई,बेरोजगारी,एवम किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता तिलोक राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया एसडीएम को ज्ञापन।

बडवाह-नवरत्न जैन

महंगाई,बेरोजगारी,एवम किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता तिलोक राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया एसडीएम को ज्ञापन।

तिलोक राठौड़ की चेतावनी-यदि जनता के मुद्दों पर सरकार ने नही दिया ध्यान तो सड़को पर उतरेंगे लोग।

2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर बडवाह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के टिकिट की मजबूत दावेदारी के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय कांग्रेस के जुझारू नेता श्री तिलोक राठौड़ अब जनसमस्याओं को लेकर सड़को पर उतरने का मन बना चुके है।


क्षेत्र में लगातार मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित श्री राठौड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं , युवाओं एवम ग्रामीण जनों के साथ आज दोपहर 3 बजे भाजपा सरकार के कुशासन में लगातार होती जा रही किसानों की दुर्दशा, बढ़ती महंगाई से आम जनता की परेशानियों तथा लगातार परवान चढ़ रही बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं की पीड़ा को मुद्दा बनाकर आज कार्यकर्ताओ के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम श्री कलेश को ज्ञापन दिया।


ज्ञापन के बाद श्री तिलोक राठौड़ ने बताया कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं सड़को पर उतरकर भाजपा के कुशासन के खिलाफ मोर्चा सम्हाल लिया है।
आने वाले विधानसभा चुनाव में अब जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है इसीलिए अब जब चुनाव को 8 माह रह गये तो लाडली बहना योजना लेकर आये।यदि उन्हें बहनों की इतनी ही चिंता थी तो आज गेस का सिलेंडर 1100 का नही होता। लाडली बहना  योजना से अविवाहित बहनों को बाहर रखकर सरकार ने बहनों के साथ धोखा ही किया है।


जबकि कमलनाथ जी अभी से ही महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की घोषणा की है।
ज्ञापन देने समय श्री तिलोक राठौड़ के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा, नगर के कांग्रेस पार्षद, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकुश वर्मा, इवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आकाश दांगी,अजहर तंवर आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बडवाह से चीफ एडिटर नवरत्न जैन की रिपोर्ट

About Live-Editor

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *