नगर हिंदू संगठन द्वारा स्वर्गीय ऋतिक गोयल की स्मृति में आयोजित मां नवदुर्गा महोत्सव की स्थापना के पूर्व निकाले जाने वाली ध्वज यात्रा का स्वागत मुख्य चौराहे पर किया गया जिसमे नगर हिंदू संगठन के अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय ने नवदुर्गा महोत्सव के प्रमुख राजकुमार गोयल को माताजी की चुनरी और साफा बांध कर इस विशाल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवम अभिनंदन किया । वही रात्रि में संगठन द्वारा अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन महाराज के जुलूस का स्वागत गोल बिल्डिंग पर किया गया । इस अवसर पर भी संगठन अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय ने अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। इन दोनो अवसरों पर संगठन के विजय सोनी,मनीष शर्मा,अनिल राय,रवि जैन,भुवनेश सेंगर,दिलीप शर्मा,दीपक पाटीदार,रत्नाकर निम्भोरकर, दिलीप कॉसल,विजय महाजन,धर्मेंद्र अंबिया,महेंद्र अमई,पवन सिंघल,कमल व्यास आदि भी उपस्थित थे।
