Breaking News

सनावद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इन्दर बिरला ने किया पीआईसी का गठन।

सनावद-विवेक विद्यार्थी

सनावद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इन्दर बिरला ने किया पीआईसी का गठन।


1 सितंबर को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदर बिर्ला द्वारा नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 में प्रदत्त शक्तियों और नियमों का प्रयोग करते हुए हुए नगरपालिका परिषद सनावद हेतु प्रेसीडेंट इन काउंसिल का गठन कर दिया गया है।
विदित है, धारा 71 तहत धारा 43 के अधीन परिषद के प्रथम सम्मेलन के बाद अध्यक्ष द्वारा सलाहकार समिति का गठन किया जाना है। परिषद के प्रत्येक संबंधित विभाग की इन सलाहकार समितियों के सदस्य के रूप में ( प्रेसिडेंट इन काउंसिल विभाग प्रभारी सदस्य से भिंन्न) कार्यकलाप में सलाह देने के लिए निर्वाचित पार्षदों में से सदस्य का मनोनयन किया जाना है। जबकि सातो शाखाओं के प्रभारी तथा समितियों के मनोनीत सदस्यगण अध्यक्ष के प्रसाद पर्यन्त तक पद धारण करेंगे
*किया विभाग का प्रभारी नियुक्त*
‌ फिलहाल काउंसिल में पार्षद पवन अरझरे को सामान्य प्रशासन विभाग का, श्रीमती ज्योति दिलीप गुप्ता को जल कार्य तथा सीवरेज विभाग का ,श्रीमती मंजुला पति संतोष (मुन्ना भैया) को लोक निर्माण, उद्यान, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग का शेरान शेख को राजस्व, वित्त एवं लेखा विभाग का, श्रीमती नसरीन सोनू पेंटर को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग का जय शिंदे को योजना ,यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का तथाअनिल कल्याण बारे को शहरी गरीब उपशयन विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
*@- – -*

About Live-Editor

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *