Breaking News

पीएम आवास योजना में अपात्रों दिया लाभ, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्यवाही की मांग

दीपक पांडेय की रिपोर्ट

मंडलेश्वर । पीएम आवास योजना में अपात्र लोगों को पात्र बना कर लाभ दिए जाने के विरोध में बुधवार को ग्राम पंचायत चिंदड़िया के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार कैलाश डामर को ज्ञापन सौंपकर सचिव और रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पीएम आवास योजना में जिन 35 हितग्राहियों के नाम स्वीकृत हुए हैं, उसमें 22 ऐसे है जिनके पास 5 से 25 बीघा तक की खेती और पक्के मकान है। उन्हें पंचायत सचिव दिनेश तंवर और रोजगार सहायक देवेंद्र पाटीदार द्वारा पात्र बनाकर योजना का लाभ दिया गया।
मनरेगा में भी एसटी, एसटी भूमिहीन लोगों को मजदूरी ना देते हुए जमीन वाले सक्षम व्यक्तियों के लोगों के मास्टर रोल चलाया जाता हैं। जिससे ग्रामीण गरीब मजदूरों को अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए ग्राम छोड़कर मजबूरन गुजरात मजदूरी करने जाना पड़ता है।
ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाएं कि ग्राम पंचायत में पिछले 5 वर्षों के समस्त कार्यो में सचिव व रोजगार सहायक द्वारा जमकर भस्टाचार किया गया हैं। ज्ञापन देते समय कमल रंसोरे, बालाराम वर्मा, दुलीचंद हिरवे, कृष्णा भालेकर, देवीलाल, हरिराम सोरे, सुनील, मनोज, जितेंद्र कहार, उमेश खेडदे आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।

इनका क्या कहना है –
मुझपर लगाएं आरोप झूठे है। सात महीने पहले ही मुझे चिंदड़िया का अतिरिक्त प्रभार मिला है। जो पात्र है उन सबको लाभ मिलेगा। अगर अपात्रों को लाभ मिला है तो, ऐसे अपात्रों को सूची से हटाएंगे। (दिनेश तंवर, सचिव चिंदड़िया पंचायत)

About Live-Editor

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *