Breaking News
यातायात सप्ताह में प्रशिक्षण

पुलिस विभाग एवं चाइल्ड लाइन के समन्वय से *सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह *के अंतर्गत से ग्राम बिलवा में किया गया जागरुकता शिविर

बड़वानी-नरेश रायक

यातायात सप्ताह में प्रशिक्षण

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आमजनों को सजग एवं नियमों के प्रति संवेदनशील करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा जानकारी दी गई।

यातायात थाना प्रभारी श्रीमति रजनी भार्गव के द्वारा आम लोगों को यातायात नियमो की जानकारी दी एवं उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु प्रेरित किया एवं कम उम्र में बच्चों को वाहन ना चलाने की अपील की एवं सड़क सुरक्षा सबंधी पैंपलेट वितरित किए गए

साइबर एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री के द्वारा यह बताया गया कि मोबाइल पर किसी तरह की बैंक की डिटेल्स शेयर नहीं करे। तथा ऑनलाइन loan application से सावधान रहें एवं अपील की किसी प्रकार के लॉटरी, कैशबेक के लालच में ना फंसे l

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक श्री संजय आर्य, विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सतीश परिहार , राजेंद्र राठौड़, आरक्षक माखन, सुखराम, गजेंद्र जनसाहस संस्था के श्री रवीन्द्र राठौर, समाजसेवी दिनेश बरफा , जन प्रतिनिधि हेमंत आर्य, कान्हा राठौर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहेl

About Live-Editor

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *