Breaking News

मुख्यमंत्री की सभा मे नही पहुँचे नरेंद्र सिंह तोमर। श्री तोमर की नाराजगी चुनाव में आखिर क्या गुल खिलाएगी

मांधाता चुनाव में जारी है शह और मात का खेल।

आखिर मुख्यमंत्री की सभा मे क्यो नही पहुंचे वरिस्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये नारायण पटेल के पक्ष में हवा बनाने और उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंग चोहान ने भले ही सौगातों की लंबी झड़ी लगादी हो लेकिन भाजपा के नारायण पटेल के लिए रास्ता अभी आशान नजर नही आरहा ।


नारायण पटेल और भाजपा के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय आज भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नही पहुंचना रहा।
आपको बतादे की मांधाता भाजपा में नरेंद्र सिंह तोमर जमीन से जुड़े हुए मजबूत जनाधार वाले नेता माने जाते रहे है।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजनारायण सिंह और नारायण पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ा है और मामूली अंतर से परास्त हुए है।
लेकिन इस चुनाव में भाजपा के पक्ष में उनका सक्रिय नही होना भाजपा के लिए चिंता का कारण बन सकता है।
कल आज़ाद हिंदुस्तान लाइव को दिए इंटरव्यू में उन्होंने न केवल अभी नारायण पटेल को भाजपा उम्मीदवार मानने से इन्कार कर दिया था बल्कि बीमा वितरण राशि की विसंगतियों की बात उठाकर किसानों के हित में अपने तेवर दिखा दिये थे।


लेकिन आज का घटनाक्रम सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया कि आखिर मुख्यमंत्री की सभा मे नरेंद्र सिंह तोमर क्यो नही पहुंचे।
हालांकि बातचीत में वे अपनी किसी नाराजगी से नकारते है लेकिन जिस तरह पिछले कुछ माह से नारायण पटेल और भाजपा के प्रचार प्रसार से दूरी बनाई हुई है उससे उनकी नाराजगी जरूर नजर आरही है।
आम लोगो का यह मानना है कि जिस तरह भाजपा ने कांग्रेस से अभी अभी आये नारायण पटेल को शामिल कर सीधे टिकिट देदिया उससे बरसो से भाजपा के लिए संघर्ष कर रहे लोगो मे नाराजगी है।
भाजपा ने यदि उनकी नाराजगी दूर नही की तो नारायण पटेल और भाजपा के लिए उपचुनाव में भारी पड़ सकती है।
अब देखना यह है कि आज का यह बड़ा घटनाक्रम मांधाता उपचुनाव को किस करवट की ओर लेजाता है।

नवरत्न जैन चीफ एडिटर

About live1234

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *