Breaking News

पालतू सुअरों से किसान परेशान, फसल को कर रहे हैं चौपट।

बेड़िया-राजेन्द्र नामदेव

पालतू सुअरों से किसान परेशान, फसल को कर रहे हैं चौपट

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। नगर में पालतू सुअरों से किसानों की बड़ी परेशानियों के आर्थिक क्षति भी हो रही है। नगर में किसानो की फसलों को पालतू सुवर चौपट कर रहे हैं। गुस्साए किसानों ने सोमवार को सुअर मालिको पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यवाही करने को लेकर रात्रि 8 बजे बेड़िया थाने पर एक घंटे तक धरना दिया । किसान विकास भाईडिया, प्रेमलाल पटेल, श्रीराम भटाण्या व गुड्डू चौधरी ने बताया कि महंगी किस्म की कपास व मिर्च की फसल को सुअरों द्वारा नष्ट कर फसल को चौपट कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार सुअर मालिको को समझा गया लेकिन उसके बावजूद सुअरों को बाधने के बजाय खुला छोड देते है जो सिधे किसानों के खेत मे जा कर नुकसान कर रहे हैं। वही थाने में भी लिखित आवेदन दिया गया है। जिसकी आज तक कार्यवाही नही हुई है। टीआई गोपाल निगवाल ने सुवर मालिको को थाने बुलाकर फटकार लगाई। वही सुअर मालिको ने दो दिन का समय लेकर सुअरों को पकड़ने को कहा है । सरपंच चंद्रपालसिंह सोहनेर ने एक दिन ओर बढ़ाकर दिया है अगर तीन दिन में सुअर नही पकड़ेंगे तो पंचायत स्तर पर भी कार्यवाही करेंगे। वही सुअर मालिको ने थाने पर लिखित में आवेदन देकर कहा कि 3 दिन में सभी सुअरों को पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान किसान महेश राठौड़, सुरेंद्र धोंगड़िया, ऋषिराज पटल्या, बालू बोरदिया, यशवंत दरबार, यशवंत वर्मा आदि किसान उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

  नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *