Breaking News
Oplus_0

बड़वाह नगर के वार्ड क्रमांक 12 की बेटी गुनगुन चौहान का एमबीबीएस में हुआ चयन

 

नगर बड़वाह के वार्ड क्रमांक 12 की बेटी गुनगुन चौहान पिता स्वर्गीय विनोद चौहान का चयन MBBS के लिए हुए

गुनगुन द्वारा NEET परीक्षा में 720 में से 670 अंक हासिल कर इंदौर के महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करेगी,

बचपन में अपने पिता को खो चुकी गुनगुन ने सफलता हासिल कर एक मिसाल पेश की है

अपनी ये सफलता गुनगुन ने अपने शिक्षक और परिवार के स्पोर्ट से पाई, जहाँ इस उम्र में बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया में अपना टाइम बिताते है ऐसे समय मे गुनगुन के पास खुद का मोबाइल नही है और न ही कोई सोशल मीडया अकाउंट,

गुनगुन की इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता, माता यशोदा स्वर्गीय विनोद चौहान, चाचा हितेश चौहान,मोनु वर्मा,देवेश द्विवेदी, संतोष सोलंकी, दादा जगदीश चौहान, दादी बेबी बाई चौहान, ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी

About Live-Editor

Check Also

धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है विश्व हिंदू परिषद,

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड बड़वाह षष्ठी पूर्वी वर्ष के स्थापना के 60 वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *