Breaking News

80 युवक युवतियों ने देखा एकल अभियान का कार्य गाय का किया पूजन।

80 युवक युवतियों ने देखा एकल अभियान का कार्य।
गाय का किया पूजन।


करही ।। स्थानीय एकल ग्रामोत्थन फाउंडेशन संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखने की ललक इंदौर के युवक युवतियों को करही तक खींच लाई ।शनिवार को सुबह से शाम तक 80 युवक युवतियों ने आई वी डी सेंटर व जी आर सी सेंटर सहित करोंदिया में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को दी जा रही निशुल्क शिक्षा को देखा तथा विद्यार्थियों से बात कर एकल अभियान की सराहना की ।
शनिवार को इंदौर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के 80 छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिका ओ के साथ सुबह 10 बजे करही एकल अभियान द्वारा चलाए जा सिलाई कोर्स ,ब्यूटी पार्लर कोर्स,कम्प्य़ूटर कोर्स के विद्यार्थियों से बात कर अनुभव साझा किए ।केन्द्र पर एकल ग्रामोत्थां के केंद्रीय सह योजना प्रमुख दिलीप वाड़ीवा, करही संच अध्यक्ष अजीत छाजेड़ ने एकल अभियान अन्तर्गत चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी दी । करीब दो घंटे रुकने के बाद केन्द्र पर देखने के बाद सभी करोंदीया गांव पहुंचे यहां पर एकल अभियान अन्तर्गत चलाए जा रहे विद्यालय देख बच्चो से बात की करीब आधे घंटे रुक कर बच्चो के साथ बिताए पलों को मोबाइल में कैद किए ।साथ ही जैविक पद्धति से खेती कर रहे किसानो से भी मिले किसानो से जैविक खेती के गुर साझा किए । यहां से कतरगाव के समीप स्थित सेंटर पर पहुंचे यहां पर गो शाला में गायो का पूजन कर हरा चार खिलाया ।सभी ने गोशाला के साथ ही गाय के पालन की जानकारी ली ।यही पर एकल आन व्हील ,सिलाई सेंटर देखा ।


युवाओं ने कहा जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा हे एकल अभियान द्वारा अनेकों प्रकार से निशुल्क शिक्षा दी जा रही है हम भी प्रयास करेंगे कि हम सभी भी कहीं ना कहीं जरूरतमंदों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें अच्छा भविष्य दे पाए आज पूरा दिन कब केसे निकल गया पता ही नहीं चला सच में हम सभी अगर ठान ले तो हर काम सम्भव हो सकता है
इस दौरान एकल युवा टीम इंदौर अध्यक्ष राशु जैन , उपाध्यक्ष सरिता मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष नीलम ,नेहा अगवाल,किरण जी ड्रा रश्मि जैन एवम सभी टीम ,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्टाफ एवम स्टूडेंट टीम ,एकल ग्रामोत्थान योजना केंद्रीय सह योजना प्रमुख दिलीप वाडिवा, हरी कथा के प्रभाग योजना प्रमुख धनीराम कावरे,संभाग प्रमुख बसंत चौहान, ग्रामोत्थान से अध्यक्ष श्री अजीत छाजेड, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण जैन, सचिव जीतेंद्र गोंड,श्री सुंगध जाट,सोहन परिहार,महादेव पाटीदार , महिला समिति अध्यक्ष दिव्या डोसी आदि उपस्थित थे ।

About Live-Editor

Check Also

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

  नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *