जिला ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
भीकनगांव नगर में 22 जुलाई प्रथम श्रावण सोमवार को करीब 115 यात्रियों का जत्था साइकिल से जम्मू स्थिर कटरा में मां वैष्णो देवी के धाम के लिए रवाना हुआ विगत 25 वर्षो से यात्रा लगातार जारी है इस वर्ष साइकिल यात्रा में नगर वार्ड क्रमांक 02 में रहने शाहरूख तवर भी वैष्णो देवी यात्रा जाने के लिए रवाना हुआ शाहरूख तवर की माता वैष्णो देवी के प्रति आस्था को देखकर हिन्दू समाज के लोगो ने उसकी सनातन धर्म के प्रति आस्था का सम्मान करते हुए पुष्प माला पहनाकर तथा माता की चुनरी ओढ़ा कर जत्थे के साथ रवाना किया शाहरूख अनेको बार अपने दोस्त अमन वर्मा, जय वर्मा के साथ ओंकारेश्वर, महांकालेश्वर के दर्शन करने जा चुका है शाहरूख का कहना है की में सनातन धर्म
में आस्था रखता हूं तथा सभी धर्मों का सम्मान करता हुं। शाहरूख ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते बताया कि मै मेरी मां तथा परिवारजनों से आशिर्वाद तथा सहमति लेकर स्वयं प्रेरणा से वेष्णो देवी के दर्शन करने निकला हूं समिति के अध्यक्ष श्याम जजोट ने बताया की यात्रा की शुरुवात नगर में स्थित भोला चोक से हुई है नगर मुख्य मार्गो से गुजर कर यात्रा मोटी माता मंदिर पहुंची जहां मां के भक्तो पर परिजनों ने माता की आरती कर मां वैष्णो देवी के लिए साइकिल निकली है यात्रा का उद्देश्य नगर में अमन,शांति,क्षेत्र की खुशहाली के लिए 25 वर्षो से लगातार निकली जा रही है यात्रा 120 किलो मीटर प्रतिदिन का सफर तय करेगी 15 दिन बाद वैष्णो देवी पहुंचीगी यात्रा का अमनखेड़ी रोड ,स्वामी विवेकानंद ग्रुप सहित अनेकों जगहों पर जल व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई वही मोहन बागुन जनपद अध्यक्ष सरदार रावत के द्वारा यात्रियों को दोडवा के पास गो शाला के पास रोककर केले सेवफल प्रसादी के साथ प्रत्येक यात्रियों को 100 रूपए नगद दिए गए नगर यात्रा के दौरान थाना प्रभारी मीना कर्णावत अपनी टीम के साथ मौजूद रही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालती नगर आई ।