Breaking News

बड़वाह नगर पालिका की पहल का असर न्यूतम मूल्य पर उपलब्ध कराई कपड़े की थैली फुटकर

 

व्यापारियों से आम जन- तक कपड़े की थैली उपयोग में लायी जा रहीं है,

नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप किंशुक, स्वास्थ अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते के मार्गदर्शन में, पॉलीथिन के विकल्प में कपड़े की थैली अपनाने हेतु नगर पालिका द्वारा पहल की गई,

सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन मानव जीवन एवं पर्यावरण के लिये हानिकारक है,

आम नागरिको से अपील है वे कोई भी गर्म पेय प्रदार्थ प्लास्टिम के कप, प्लेट आदि में न पिएं,न ही पॉलीथिन में रखे,

घर से बाजार जाते समय कपड़े की थैली का उपयोग करे

व्यापारी बंधु ग्राहकों से कपड़े की थैली हेतु अनुरोध करे

About Live-Editor

Check Also

बड़वाह नगर के वार्ड क्रमांक 12 की बेटी गुनगुन चौहान का एमबीबीएस में हुआ चयन

  नगर बड़वाह के वार्ड क्रमांक 12 की बेटी गुनगुन चौहान पिता स्वर्गीय विनोद चौहान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *