Breaking News

सफाईकर्मियों ने दिया थाने में आवेदन,कर्मचारियों को मिले समयमान वेतनमान का लाभ,मांग पूरी होंगी होने पर कर्मचारी देंगे धरना

 

सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

सनावद।नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने समयमान वेतन का लाभ और बकाया पीएफ एनपीएफ जमा करने के संबंध में ज्ञापन दिया। जिसमे बताई मांगो का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे उन्हें परिवार के भरण पोषण में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही निकाय के पात्र कर्मचारियों को समय मान वेतनमान का आदेश संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन इंदौर संभाग से 28 अगस्त 23 को जारी होने के बाद वर्तमान तक कर्मचारियों को लाभ नहीं दिया गया। जिससे उनका आर्थिक हानि हो रही है। निकाय में कार्यरत विनिमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का विगत वर्षों का ईपीएफ एवं एनपीएफ की राशि निकाय द्वारा जमा नहीं की गई। जिससे कर्मचारियों का आवश्यकता का समय राशि का भुगतान नहीं हो पता है। उपरोक्त भुगतान समय मान वेतनमान का आदेश एक सप्ताह में जारी नहीं करने पर कर्मचारियों के साथ नगर पालिका परिषद में धरना आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने के दौरान रमेश शिंदे ने बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा अब वाल्मीकि समाज के लोगों की लड़ाई लड़ी जाएगी। पूर्व में भी नगर पालिका में इनकी तनख्वाह को लेकर उचित समाधान नहीं हुआ। नगर पालिका में पीएफ की राशि को लेकर कर्मचारी अपनी जरूरत के समय खुद के पैसों के लिए परेशान होते हैं। अगर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया गया। तो कर्मचारी धरना देंगे। इस दौरान जगदीश आदिवाल अजय शिंदे कमल आदिवाल आकाश शिंदे सहित पुरुष एवं महिला सफाईकर्मी मौजूद थे।

About Live-Editor

Check Also

कचरा डालने की पेंटीया, कचरे में टुटी फुटी आ रही नजर

नगर पालिका द्वारा कचरे डालने के लिए खरगोन,शहर में,गीला कचरा ,सुखा कचरा, सामान्य,टुटा फुटा प्लास्टिक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *