Breaking News

बालिका दिवस पर सामाजिक निर्णय- ” अपहरण, शोषण ,अत्याचार की घटनाओ को सामाजिक जागरूकता अभियान से रोकेंगे : अजास संगठन

बालिका दिवस पर सामाजिक निर्णय- ” अपहरण, शोषण ,अत्याचार की घटनाओ को सामाजिक जागरूकता अभियान से रोकेंगे : अजास संगठन

आठनेर सेप्रकाश आवठे
आठनेर – अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अजास बैतूल ने रविवार 27 सितम्बर बालिका दिवस के अवसर पर तहसील आठनेर के ग्राम सातनेर में रात 8.00बजे बालिका दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया. इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि अपहरण, शोषण ,दुराचार,अत्याचार जैसी घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अजास संगठन के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले, ने कहा कि बालिकाओ/महिलाओ की सुरक्षा का नैतिक दायित्व सबसे पहले समाज का ही है ! सामाजिक जागरूकता से हम बढ़ते अपराधों को रोक सकते है. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बालिका सुरक्षा का संकल्प लिया. संगोष्ठी में निर्णय लिया कि अनुसूचित जाति वर्ग को संगठित करने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रहे अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अजास से जुड़कर सामाजिक एकता के सुत्रधारी बनकर समाजसेवा निभाना है . इस अवसर पर अजास संगठन आठनेर की तहसील इकाई और ग्रामीण मंडल का गठन हुआ जिसमें अजास संगठन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप बामने की अनुशंसा पर और संगठन के संरक्षक एस .पी .भूमरकर, संयोजक मूलचंद नागले के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अध्यक्ष के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले ने आठनेर तहसील अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति से ओम मनोहरे , तहसील उपाध्यक्ष सुधाकर सूर्यवंशी, तहसील ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नेकराम मोहकार, तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य नारायण मनोहरे को मनोनीत किया. बालिका दिवस संगोष्ठी के इस अवसर पर सामाजिक बन्धुओ ने अनुसूचित जाति -जनजाति के लोगों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया. बालिका दिवस के इस संगोष्ठी में अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अजास बैतूल के जिलाध्यक्ष लीलाधर नागले, जिला उपाध्यक्ष दिलीप बावने, डॉ .जितेंद्र मनोहरे, नारायण विजयकर,ओम मनोहरे, नारायण मनोहरे, संजय पाटिल (गुनखेड ),ज्ञानू इंगले,नेकराम मोहकार, दिलिप गवीकर, विनोद गवीकर, दीपक मनोहरे, अनिल मनोहरे, परसराम मोहकार, कृष्णा मनोहरे सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे.

About live1234

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *