नवरत्न जैन की रिपोर्ट
अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *कलेक्टर जिला-खरगोन श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार* वृत- बड़वाह,कसरावद एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 04/09/22 को *सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भीटे के निर्देशन में* बड़वाह वृत के ग्राम–
सुलगाव,पलासिया,खमकीबरुल,काटकूट फाटा, सिरलाय, बागफल एवं मनिहार में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध दबिश दी गयी । उक्त कार्यवाही में *वृत प्रभारी मुकेश गौर,आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 40 बोतल बियर एवं 50 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की ।उक्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग 10,000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में *, आबकारी उपनिरीक्षक श्री अजयपाल सिंह भदौरिया, देवराज नगीना*,आबकारी मुख्य आरक्षक धनसिंह कुबरे एवं आबकारी आरक्षक अशोक ज्ञानी,संतोष वर्मा,एस.एन.कटारे एवं प्रमिला चौहान का सराहनीय योगदान रहा।