Breaking News

नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों का परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न

 

बड़वाह – गुरुवार को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों का परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमे महाविद्यालय के नए भवन निर्माण स्थल के चयन व पुराने भवन के संरक्षण हेतु चर्चा की गई। साथ ही साथ छात्रों की बढ़ती हुई संख्या और उनके बैठने की व्यवस्था, सम्मेलन हेतु नए ऑडिटोरियम तथा स्टेडियम के लिए भी चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।

प्रारंभ में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. मंगला ठाकुर ने सभी का स्वागत कर जनप्रतिनिधियों का परिचय कराया। इसके बाद डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने पुराने भवन के बारे में ऐतिहासिक जानकारी और सुझाव मांगे। शासकीय अस्पताल के सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी ने गुणवत्ता के बारे में बताया और कॉलेज को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए सुझाव दिए। सांसद कार्यालय प्रभारी ब्रजेश यादव ने सुझाव दिया की पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाए। वही कृषि उपज मंडी के सांसद प्रतिनिधि यशवंत यादव, पार्षद गणेश पटेल, युवा सैल सांसद प्रतिनिधि ऐश्वर्य उमड़ेकर ने भी अपने विचार रखे। युवा सैल विधायक प्रतिनिधि रोहित डालुका ने कॉलेज में एक केटिंग बनाने का प्रस्ताव रखा।

इसी के साथ शांतिलाल खंडेलवाल ने कहा कि पुराने भवन में लगे शिलालेख को नए भवन में लगाया जाए। एनएस सोलंकी, श्याम शर्मा ने भवन के पीछे स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया। नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सोचना है कि हर महाविद्यालय में एक युवा सेल बनाया जाए। जो विद्यार्थियों को नई ऊर्जा देती रहे। जब भी जनप्रतिनिधि आए तो उन्हें नए भवन के साथ-साथ स्टेडियम तथा ऑडिटोरियम का भी प्रस्ताव दिया जाए। डॉ .मंगला ठाकुर ने अध्यक्षीय भाषण दिया और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि महाविद्यालय स्तर पर पद संख्या बड़ाई जाए। कार्यक्रम का संचालन और आभार डॉ .राजेश पेंढारकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि युवा सेल प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों के साथ महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

About Live-Editor

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *