सेठी हिरवे की रिपोर्ट
झिरन्या:- जनपद पंचायत के सीईओ महेश पाटीदार का अंततः 8 माह की अल्पावधि में ही स्थानांतरण हो गया। उनकी विवादास्पद कार्यप्रणाली के चलते उन्हें सदैव कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल की अवर सचिव शोभा निकुम ने 5 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्हें बड़वानी जिले के पानसेमल में पदस्थ किया गया है। उनके विरुद्ध मनरेगा में कथित आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतों और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति कथित लापरवाही को लेकर प्रशासन काफी गंभीर था। इसलिए पूर्व से ही उनके स्थानांतरण की संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में 222 शौचालयों का समय अवधि में निर्माण नहीं होने से 7 दिनों का वेतन काटा गया। इनमें सीईओ पाटीदार,सहायक यंत्री शीला बडोले और उपयंत्रियों में उमनसिंह मंडलोई,दिलीप रघुवंशी,दिलीप पिंडारे,दिनेश कुशवाह,सुरेश मोरे,अमित धवन आदि हैं। सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार संपूर्ण मामले में जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी।