वडाली पंचायत का कारनामा। भूसा खरीदने के नाम पर भ्रष्टाचार ।
गौशाला के लिए दान में आया मवेशियों का भूसा । लेकिन पंचायत ने 35 हजार रुपए का कर दिया भुगतान।
आठनेर – ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत वडाली में भ्रष्टाचार चरम पर जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है जिस सतीश पर धारा 92 के तहत मामला दर्ज हे उसके बावजूद भी जंनपद प्रशासन मेहरबान है। वडाली पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा गांव के पंचायत वैंडर तेजस्वी टेंडर्स को मवेशियों के भूसा बिल के नाम 35 हजार रुपए का भुगतान कर दिया ।
भूसा खरीदने के नाम पर भ्रष्टाचार।
वडाली पंचायत स्थित गौशाला के मवेशियों के लिए आसपास के गांव से भुसा दान में दिया जा रहा है जिसका भरपूर स्टॉक यहां पर है उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में मवेशियों को भूसा खरीदने के नाम पर भ्रष्टाचार किया है ।
रेत गिट्टी बेचने वाले ने सप्लाई किया मवेशियों का भूसा ।
वडाली पंचायत में पंचायत द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए गांव के ही वेंडर को पंचायत दर्पण का अधिकृत सप्लायर बनाया है । तेजस्वी टेंडर्स प्रोपराइटर देवीदास चढोकार निवासी वडाली ने भूसा पंचायत को सप्लाई बिल क्रमांक 157 राशि 35 हजार का भुगतान किया है । जनपद प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहा है ।
जांच करेंगे।
पंचायत में गौशाला में भूसा खरीदने के नाम पर निकाली गई राशि के संबंध में जांच करेंगे।
केदार प्रसाद राजोरिया सीईओ आठनेर जंनपद पंचायत।भूसा खरीदी की है।
वडाली पंचायत में गौशाला के लिए वेंडर द्वारा भूसा सप्लाई किया है। पंचायत ने 35 हजार का भुगतान किया है।
ओझासिग कुमरे । सचीव ग्राम पंचायत वडाली जनपद आठनेर।