:पाच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रायवेट स्कूल संचालको ने की भूख हडताल। तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
आठनेर-प्रकाश आवटे
आठनेर ब्लॉक के समस्त निजी स्कूल संचालको द्वारा 22 अक्टूबर गुरुवार को बसस्टैंड स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर अपनी पाच सूत्रीय मांगो को लेकर भूख हड़ताल की और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राम चरण इरपाचे
राजकुमार जायसवाल जगदीश सूर्यवंशी रविंद्र झाड़े मृदुल जायसवाल गजानन ठाकरे ,सुनील पवार,आनंद राठौर, महादेव गलफट, दुर्गादास धोटे मौजूद रहे।
: समस्त स्कूलों की तरफ से ब्लॉक अध्यक्ष राम चरण इरपाचे द्वारा तहसीलदार आठनेर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें 5 सूत्रीय मांग का निराकरण हेतु अनुरोध किया गया। मांगो मे
1. प्राइवेट स्कूल में अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा के अंतर्गत छात्र छात्राओं की वर्ष 2011 12 से वर्ष 20019-20 तक की रोकी गई राशि का तत्काल भुगतान किया जाए और आरटीई में वर्तमान सत्र का प्रवेश चालू किया जाए
2. करोना महावारी को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों की कक्षा पहली से 12वीं तक की मान्यता, बिना किसी निरीक्षण के 5 वर्षों के लिए मान्यता का नवीनीकरण किया जाए
3. करोना काल में शासन द्वारा समस्त गतिविधि को चालू कर दिया गया है केवल स्कूलों को बंद रखा गया है अतः करोना महामारी के बचाव हेतु गाइडलाइन का पालन करते हुए तुरंत स्कूलों को संचालित करने का आदेश पारित किया जाए
4. करोना महामारी के कारण प्राइवेट स्कूल संचालकों को आर्थिक और मानसिक परेशानी की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है स्कूलों के विभिन्न व्यय राशि जैसे कि प्रॉपर्टी टैक्स, बिजली बिल, पानी बिल एवं संचालकों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन लिए गए हैं उनकी मासिक किस्त वर्तमान सत्र के लिए रोका जाए तथा ब्याज माफ किया जाए
5. करोना काल में 7 माह से लगातार स्कूल बंद है ऐसी स्थिति में स्कूल संचालकों के साथ ही विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं अन्य स्टाफ के परिवार का पालन पोषण करने एवं भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अतः शासन द्वारा संचालक एवं शिक्षको तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की जाना चाहिए