राजेन्द्र नामदेव की रिपोर्ट
बैडिया समीप ग्रामभूलग़ाव आंगनवाड़ी केंद्र 1 पर पोषण माह के दौरान पर्यवेक्षक रेखा पटेल के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता गायत्री पंवार द्वारा आंगनवाड़ी गोद लेने वाले जनप्रतिनिधियो का सम्मान व संवाद रखा गया जिसमे जनप्रतिनिधियों द्वारा राशि एकत्रित कर आंगनवाड़ी में जन सहयोग से पुताई व पेंटिंग करवाने के लिए राशि एकत्रित की गई |ग्राम पंचायत के मुखिया व पंच श्रीमान कडवाजी अहिरवाल, जनपद सदस्य शिव बिरला, मायाराम वर्माजी, साथी शीक्षक अनोखिलाल वर्मा व करहे मैडम के साथ सहायिका भगवती वर्मा ऊपस्थित हुए |