Breaking News

सनावद-धनगांव के बीच बस नदी में गिरी । 2 की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर।

सनावद-विवेक विद्यार्थी

सनावद-धनगांव के बीच बस नदी में गिरी । 2 की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर।


सनावद धनगांव के बीच में बड़ा बस हादसा हुआ है। अब तक दो यात्रियों की मौत की सूचना है। मंगलवार शाम स्टेट हाईवे-27 से बस नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 पैसेंजर सवार थे। 20 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटनास्थल पर 10 एंबुलेंस पहुंचाई गईं हैं। घायलों को सनावद के अस्पताल लाया गया है।
‌‌ खंडवा से एसपी विवेक सिंह और कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। एसपी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद मदद के लिए पुलिस बल और रेस्क्यू टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया। इसी दौरान खंडवा और सनावद अस्पताल में इमरजेंसी के लिए मैसेज दिया गया है।
*यात्रियों के परिजन पहुंचे अस्पताल*
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस के नदी में गिरने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण किनारे से नदी में उतरे और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की नदी में पानी कम था। इससे यात्रियों को संभलने का मौका मिल गया। यात्रियों ने बस का दरवाजा खोला और बाहर निकले। इसके बाद कुछ यात्री खिड़की के सहारे भी बाहर निकले। ग्रामीणों ने यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकलने में मदद की।हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई है। इधर, हादसे की सूचना के बाद यात्रियों के परिजन भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।
*बारिश की वजह से रोड पर फिसलन*
हादसे की वजह बारिश से रोड पर फिसलन बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि नदी से पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट है। बस ड्राइवर ने सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के लिए रास्ता दिया, इसी दौरान बस पुलिया से नदी में जा गिरी। हादसे में खंडवा के दौड़वा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक राधा वर्मा की हादसे में मौत हो गई। इसी स्कूल के शिक्षक त्रिलोकचंद भी हादसे में घायल हुए हैं।
दोनों तरफ लगा लंबा जाम*
हादसे के बाद खंडवा इंदौर के बीच यातायात को रोक दिया गया है। घायलों को ले जाने के लिए रोड को क्लीयर किया गया है। दोनों और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

About Live-Editor

Check Also

बड़वाह के राधा डायग्नोस्टिक द्वारा दी गई गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट मामले में प्रशासकीय जांच शुरू।

बड़वाह के राधा डायग्नोस्टिक द्वारा दी गई गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट मामले में प्रशासकीय जांच शुरू। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *