Breaking News

पहले गाय को पाला दूध पिया अब सड़क पर लावारिस छोड़ रहे है गो पालक।

करही-रूपेश डाकोलिया

पहले गाय को पाला दूध पिया अब सड़क पर लावारिस छोड़ रहे है गो पालक।


करही ।।गाय को पालने वाले ,दूध से पैसा कमाने वाले जब वहीं गाय कोई काम की नहीं रही तो उसे वाहन में भरकर रात के अंधेरे में सड़क पर लावारिसों की तरह छोड दिया जा रहा है जबकि मवेशियों में लंबी वायरस प्रकोप का खतरा पहले ही मंडरा रहा है इसी स्थिति में नगर की सड़कों पर अनेकों गायो को गो पालक छोड़कर जा रहे है
गत एक माह से नगर की सड़कों पर 25 से अधिक गाय घूम रही है यही नहीं ये गाय कहा से आई है इन्हे रात के अंधेरे में कोन छोड़ कर गया इसका भी पता नहीं है हालाकि इन गायों को नगर परिषद द्वारा स्थानीय गो शाला में भिजवाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित भी कर दिया है गो पालकों द्वारा नर्मदा नहर के रास्ते नगर में कोई ना कोई वाहन रात्रि में आकर गायो को छोड़ कर जा रहा है
गत एक माह में नगर की जनता कालोनी से आखीपूरा तक करीब 25 से अधिक गाय नगर की सड़कों पर घूम रही है जिनके कारण दुर्घटना का भय भी बना रहता है जिसके लिए स्थानीय रहवासियों ने गायो को स्थानीय श्री कृष्ण जीवन गोशाला में भेजने के लिए नगर परिषद से मांग की थी जिस पर परिषद अध्यक्ष नंद किशोर खेडेकर, उपाध्यक्ष महेश आसवानी ,सी एम् ओ चुन्नीलाल जूनवाल ने गंभीरता दिखाते हुए परिषद के कर्मचारियों को गायो को गो शाला में छोड़ने सम्बन्धी निर्देश दिए साथ ही गो शाला प्रबन्धन को भी पत्र के माध्यम अवगत कराया गया ।
कर्मचारियों द्वारा नगर में घूम रही गायो को पकड़कर गोशाला में छोड़ने का कार्य भी एक दो दिन में शुरू किया जाएगा ।
परिषद उपाध्यक्ष महेश आसवानी ने बताया नगर में कोन लोग गायो को छोड़कर जा रहे है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही जो गाए सड़क पर घूम रही है उन्हें गोशाला में छोड़ने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है एक दो दिन में कार्य शुरू हो जाएगा ।

About Live-Editor

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *