Breaking News

जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने पुलिस की सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ाने बैतूल पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण

 

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में बैतूल पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिलें में पैदल भ्रमण

शासन द्वारा हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर दृश्यता बढ़ाने पैदल पुलिस गश्त (पैदल भ्रमण) करने संबंधी निर्देश दिये गये है।


पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. भोपाल द्वारा दिनांक 06 मई 2023 को सायः 06ः00 से 08ः00 बजे को पूरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने एवं गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये है।

जिला बैतूल में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर दृश्यता बढ़ानें के उद्वेश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज, एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री ललित कश्यप महिला सेल डीएसपी श्रीमती पल्लवी गौर थाना प्रभारी महिला सेल राजेंद्र धुर्वे , थाना प्रभारी गंज एबी मार्सकोले थाना प्रभारी यातायत शारविंद , सूबेदार संदीप सुनेश सहित पुलिस बल के साथ बैतूल शहर में *
कंट्रोल रूम बेतूल से शिवाजी चौक, बस स्टैंड, लल्ली चौक ,मस्जिद चौक, टिकारी ,अखाड़ा चौक कोतवाली थाना चौक, कमानी गेट, सीमेंट रोड ,गणेश चौक, कॉलेज चौक ,बाबू चौक, दिलबहार चौक* में पैदल भ्रमण कर आमजनता से संवाद स्थापित कर आमजन की समस्याओं एवं क्षेत्र के बारें में जानकारी प्राप्त की गई। इसी प्रकार से जिलें के सभी थाना क्षेत्रों एवं चौकी क्षेत्रों में भी समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल सहित अपने अपने थाना क्षेत्रों के व्यस्त एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजनों से संवाद स्थापित कर जानकारी प्राप्त की गई।

About Live-Editor

Check Also

भैंसदेही पुलिस के हत्थे चढ़ा आईपीएल का सटोरी। पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में लगातार जारी है आईपीएल सट्टा पर कारवाही।

भैंसदेही पुलिस के हत्थे चढ़ा आईपीएल का सटोरी। पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में लगातार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *