श्योपुर वरिष्ठ पत्रकार स्व श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी क़े निधन की खबर सुनकर पत्रकारों की दुनिया मे दुख सहित शोक की लहर l
श्योपुर जिले क़े वरिष्ठ समाज सेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पत्रकार स्व श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी क़े निधन पर श्योपुर जिले मे शोक की लहर पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता जी कई दिनों से बीमार चल रहे थे जयपुर sms हॉस्पीटल मे उनका उपचार चल रहा था 2 जनवरी को जयपुर हॉस्पिटल मे जैसे उनके निधन की खबर लोगो ने सुनी तो लोगो को विस्वास नहीं हुआ और पुरे शहर सहित जिले मे दुःख की लहर हो गई पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता का जन्म मेवाड़ा गाव मे हुआ उनके पिताजी स्व श्री मूलचंद गुप्ता पटवारी भी रहे ll पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता श्योपुर जिले मे बड़ा इमाम बाडा स्थिति वार्ड न 23 मे रहकर क़े लोगो की समस्या सुनकर अधिकारियो से बात कर उनका तुरंत निराकरण करते और शाशन से लेकर प्रशासन द्वारा जनता को मिलने वाली तमाम योजना सहित लाम वो जनता तक अपने समाचार पत्र मे लेख क़े मधियम से जनता सहित लोगो तक पंहुचाते रहते श्योपुर जिले मे दैनिक भास्कर / श्योपुर टाइम /टाइम ऑफ़ इंडिया / नव प्रभात / आचरण सहित कई प्रिंट मिडिया मे रहकर उन्होंने श्योपुर जिले मे पत्रकारों की दुनिया मे रहकर अच्छा काम किया और देश विदेश तक अपनी कलम की लेख से हर मुद्दे सहित जनता क़े हित मे जिले क़े विकाश को लेकर अहम् भूमिका उनकी रही ओम प्रकाश गुप्ता कई बार मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भी सम्मानित हो चुके है हल ही मे श्योपुर मे रहकर ओमप्रकाश गुप्ता अपने छोटे से परिवार क़े साथ अपना जीवन वियापन कर रहे थे उनकी परिवार मे एक बेटी कु प्रियका गुप्ता और एक बेटा राहुल गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सुमित्रा गुप्ता सहित 4 जानो का एक छोटा सा खुशियों भरा गुलाम की तरह खिला हुआ परिवार था जो आज पत्रकार ओम प्रकश गुप्ता क़े निधन क़े बाद बिलकुल भीकरा सा हो गया भगवान भी कभी कभी जल्दबाजी मे गलत निर्णय ले लेता है श्योपुर जिले क़े सभी पत्रकार नेता समाज सेवी लोगो ने भी स्व ओमप्रकाश गुप्ता क़े निधन की खबर सुनकर उनके निजनिवास पहुंचकर शोक वहक्त कर श्रद्धांजलि दी भगवान स्व श्री ओमप्रकाश गुप्ता को अपने श्री चरणों मे स्थान दे ओम प्रकाश गुप्ता एक ऐसे धार्मिक और समाज सेवी यक्ति थे जिन्हे हम कभी बुल कर भी बुला नहीं सकते यही बात कहकर लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की ll