भैंसदेही पुलिस के हत्थे चढ़ा आईपीएल का सटोरी।
पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में लगातार जारी है आईपीएल सट्टा पर कारवाही।
आज दिनांक 10/05/2023 को रात्रि करीबन 10.30 बजे कस्बा क्षेत्र मे बस स्टेण्ड गुदगांव के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति गुदगाव बस स्टैण्ड के पास पान ठेले पर आईपीएल क्रिकेट मैच चेन्नई, दिल्ली टीमों की हारजीत पर रुपये पैसो का दाव लगाकर आईपीएल मैच का सट्टा की बुकिंग मोबाईल फोन से ले रहा है व खेल रहा है मुखबिर के बताये स्थान गुदगाव बस स्टेण्ड के पास पान की दुकान के पास जाकर छिपकर देखा एक व्यक्ति हाथ में बड़ा मोबाईल लिये है मोबाईल मे देखकर लोगों से बात करता हुआ दिखा व एक व्यक्ति कपी में लिखते हुए दिखाई दिया उक्त दोनो व्यक्ति कि पुलिस पर नजर पड़ी तो दोनो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिसमे से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा तथा एक व्यक्ति रात्री में अधेरा का फायदा उठा कर भाग निकला पकडे हुये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राकेश उर्फ भोला पिता सुरेश बचारे उम्र 23 साल निवासी गुदगांव (डेरे) का होना बताया जिससे आईपीएल क्रिकेट का सट्टा तथा बुकिंग के बारे मे पूछा जिसने बताया कि मैं व दोस्त सागर पिता राजु बारस्कर निवासी ग्राम गुडगांव के साथ क्रिकेट सट्टा मै मे रूपये पैसे का दाव लगा कर सट्टे कि बुकिंग करते है था बुकिंग के बाद ग्राम सावलमेंढा का सतीष जयशवाल , आठनेर का रामा क्रिकेट मैच के दौरान आईपीएल मैच के हार जीत के दाव सट्टा खेलना तथा खिलाया जाना बताया तथा गुटगांव के सागर बारस्कर व स्वयं के अलग-अलग मोबाईल नबरो से आईपीएल क्रिकेट सट्टा का पैसे देकर प्राप्त करना तथा सट्टा खेलना एवं खिलाना बताया। सागर व भोला उर्फ राजेश व्दारा अलग अलग मोबाइल नम्बर से चुकारा देना बताया। उक्त व्यक्ति राकेश के पास विवो कंपनी एवं रेडमी कम्पनी जिसका के दो मोबाइल फोन मिले जिन्हें चेक किया गया जो फोन में रिकाडिंग व फोन लगाकर रूपये पैसो का दाव लगाकर आईपीएल सहार खेलकर अलग-अलग दिनांक समय एव राशि के कुल राशि 1,37,000 (एक लाख सेतीश हजार रुपये का लेन देन कपी मे लेख होना पाया गया जो उक्त व्यक्ति राकेश पिता सुरेश बचाहे निवासी गुदगांव एवं उसके साथी सागर बारस्कर निवासी गुदगांव का मौके से फरार हो गया राकेश रामा, सागर और सतीश, का अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि का दण्डनीय होना पाया जाने से मौके के आरोपी राकेश बचाहे के दो मोबाईल वीवो कंपनी व रेडमी कम्पनी कामोबाइल फोन एवं नगदी 5200 (पांच हजार दोसों रूपये) मुताबिक कब्जा पुलिस लिया गया,
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गजेंद्र चौहानएएसआई हरिनारायण यादव, एचसी चालक संजय, आरक्षक नारायण जाट , आरक्षक मनोज भूमिका की रही
आजाद हिन्दुस्तान लाइव
जिला ब्यूरो चीफ बैतूल
देवीनाथ लोखंडे
की रिपोर्ट