बेड़िया राजेन्द्र नामदेव/नवरत्न मल जैन
एनटीपीसी ने किया 23 शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रेरणा एवम कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
दिनांक 07.09.22 को एनटीपीसी खरगोन में भुप्रभावीत ग्राम एवं आस पास के 23 शासकीय स्कूलों के शिक्षको के लिए तीन दिवसीय प्रेरणा एवम कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
शिविर का उद्घाटन एनटीपीसी खरगोन के सीजीएम श्री राजेश कुमार कनोजिया द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश डोंगरे जी की गरिमामई उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री कमलेश डोंगरे जी ने सभी शिक्षकों से इस कार्यशाला से ज्यादा से ज्यादा सीखने को एवम सीखी हुई बातों को अन्य शिक्षकों के साथ साझा करने को कहा।
श्री राजेश कुमार कनौजिया द्वारा सभी शिक्षको से आग्रह किया वे बच्चो को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करे एवम शासन की प्रोत्साहन की योजनाओं से उनके अभिभावकों को भी अवगत कराए एवम प्रोत्साहित करे।
कार्यशाला का संचालन जाने माने प्रशिक्षक श्री नसीम खान द्वारा किया जा रहा है। शिक्षको का उत्साह बढ़ाने हेतु बालभारती पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरू तलवार एवम एनटीपीसी खरगोन के मानव संसाधन प्रमुख श्री जे पी सत्यकाम भी मौजूद रहे।