बेड़िया-राजेन्द्र नामदेव/नवरत्न जैन।
एनटीपीसी ने गावो में आयोजित किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और आंगनवाड़ी तथा स्कूली बच्चों को बांटी स्टेशनरी किट।
एनटीपीसी परियोजना खरगोन द्वारा क्षेत्र में समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवम स्कूली बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण का किया जाता रहा है।
एनटीपीसी के अधिकारी श्री महेश सुथार से मिली जानकारी के अनुसार 6 सितंबर को एनटीपीसी खरगोन परियोजना द्वारा समीपस्थ ग्राम नुरू फलियां में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन चिकित्सा विभाग द्वारा अहिल्या महिला मंडल के तत्वावधान में आर एन्ड आर विभाग के सौजन्य से हुवा। एनटीपीसी के चिकित्सकों की टीम द्वारा 111 मरीजो का परीक्षण एवम जरूरी दवाओं का वितरण किया गया।इस अवसर पर अहिल्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना कनोजिया आदि सदस्याएं मौजूद थी।
आंगनवाड़ी में बाटी स्टेशनरी किट।
इसी तरह एनटीपीसी परियोजना के अहिल्या महिला मंडल के तत्वावधान में ही आर एन्ड आर ग्रुप द्वारा ग्राम नुरू फलियां एवम लाल्या चापड़ में आज आंगनवाड़ी एवम शासकीय प्राथमिक स्कूलों के बच्चो को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया जिसमें रोज उपयोग में आने वाली सामग्री जैसे नोट बुक,पेन, पेंसिल, रबड़,शार्पनर, स्लेट,आदि शामिल थी।