Breaking News

विजयदशमी पर हुआ रावण का दहन,जनप्रतिनिधियों ने दी, नागरिकों को शुभकामनाएं,नगर में दो स्थानों पर, हुआ रावण दहन,रावण दहन के बाद हुई बारिश

सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

असत्य पर सत्य की विजय पर्व, विजयादशमी के दिन,नगर में मंडी मैदान पर रावण दहन का आयोजन हुआ। यहां पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने,नागरिकों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी। साथ ही, भगवान राम के, मर्यादा पुरुषोत्तम जीवन परप्रकाश डाला।

नगर के सिंचाई विभाग कॉलोनी में भी, 31 फीट के रावण के पुतले का दहन,स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया। नवरात्रि पर के समानप के अगले दिन, दशहरा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। वह शाम 5 बजे राम लक्ष्मण हनुमान बने कलाकारों की,झांकी नगर पालिका से शुरू होकर प्रमुख मार्गो से होती हुई, मंडी मैदान पहुंची। यहां पर शाम 7 बजे राम लक्ष्मण ने रावण के ऊपर तीर चलाकर, असत्य पर सत्य की विजय पर्व का आगाज किया। वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों को, विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता बिरला ने, नागरिकों को भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शो को, अपनाने की बात कहते हुए,आगे कहाँ कि हमें एक दूसरे में समरसता का भाव जगाना चाहिए। यह ऐसा पर्व है जब दुश्मनों को भी दोस्तो से मिला देता है।

इसलिए हमें भी एक होकर यह पर्व मनाना चाहिए। इस दौरान मौजूद अन्य अतिथियों ने भी, विजय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। वहीं आयोजन के दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, टीआई एमआर रोमडे, सीएमओ विकाश डावर सहित, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं जय जय सियाराम के,नारे के बीच रावण के पुतले का दहन किया गया।

About Live-Editor

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *