झिरनिया-सेठी हिरवे।
पानी मे डूबने अधेड़ की मृत्यु
चिरिया:- आदिवासी बाहुल्य की ग्राम पंचायत पीढी जामली मैं एक 35 वर्षीय अधेड़ की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई ।जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सुकलाल ने बताया की मेरे तीसरे नंबर का भाई इंदरसिंग बारेला 35 मंगलवार सुबह अपनी पत्नि खुशबा बाई को खेत में जाने का बोल कर गया था जो शाम तक वापस नहीं आया तो हम लोगो ने आसपास खेतों व रिश्तेदारों में ढुंडा फिर दिनांक 25.08.22 को मैं व गांव के संरपच छतरसिंग व दंगु को साथ लेकर ढुंढते हुये करीबन 12.00 बजे खेत से लगे नाले के बडे कुंड मैं पहुँचे तो वहाँ एक लाश तैरती दिखाई दी जो मेरे भाई की लाश थी , कुंड करीबन 70 से 80 फीट खाई में था। जिसे हम लोगो ने गांव के लोगो की मदद से बाहर निकाला फिर वर्तमान संरपच छतरसिंग को साथ लेकर सुचना करने थाने आये । मुझे शंका है कि मेरा भाई खेत में जाते समय नाले पार करते समय पैर फिसल गया होगा जिससे वह पानी में बह गया और कुंड में गिरने और पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई ।