Breaking News

धूमधाम से मनेगा नववर्ष, निकलेगी शोभायात्रा ।नानपुर में कल से बहेगी धर्म की गंगा।

नानपुर से जितेंद्र वाणी

धूमधाम से मनेगा नववर्ष, निकलेगी शोभायात्रा ।नानपुर में कल से बहेगी धर्म की गंगा।

हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी माँ कालिका मंदिर नानपुर में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान होंगे । जिसमे सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ , शत चंडी पाठ ,हवन एवं विशाल कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा ।

समिति के सदस्य पंडित कमलेश नागर, एवं गजानंद माली ने बताया कि इस वर्ष हिन्दू नूतन वर्ष पर प्रातः 8 बजे से राम मंदिर से भव्य चुनरी- कलश व ध्वज यात्रा ,एवं भगवताचार्य की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमे नानपुर सहित आस पास के श्रद्धालु भक्त एवं माताएं ,बहने सम्मिलित होंगे ,!

इस भव्य यात्रा में ढोल-बेंड बाजे, बग्गी,पुष्प वर्षा व आतिशबाजी आदि के साथ भव्यता होगी।

कथा प्रवक्ता पं . शिवगुरु शर्मा (गौलोक धाम गौशाला) उन्हेल द्वारा संगीतमय भागवत का वाचन व्यासपीठ से करेंगे । यात्रा के दौरान बग्घी पर भगवताचार्य रहेंगे।
भागवत कथा के यजमान बने रामाशीष उचितलालजी राय ,अपने पूरे परिवार- कुटुम्ब के साथ भागवत अपने सिर पर रख यात्रा में समनीलित रहेंगे। सभी समाज के लोग सफेद कुर्ते पायजामे ओर साफे में ओर महिलाएं ,लाल पीली चुनरी में शामिल होगी ।

28 मार्च मंगलवार को होगा कन्या भोज ओर पूजन कार्यक्रम।

समिति के कमलेश वाणी ,प्रकाशवाणी ,ओर घनश्याम माली ने बताया कि इस वर्ष भागवत का समय रात्रि 7-30 से 11 बजे तक रखा गया है । जिससे अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण का लाभ श्रद्धालु ले सकेंगे ।

पंडित अंतिम त्रिवेदी ने सभी समाजजनों से आग्रह किया की अपने सनातन हिन्दू नव वर्ष का स्वागत बड़े धूमधाम से करने के साथ ही सुबह ब्रम्ह मुहर्त में उठ कर स्नान कर अपने घर पर भगवा ध्वज, गुड़ी बांधे एवं आम के पत्तो का तोरण बांधे ।इस अवसर पर अपने आंगन में रंगोली बनावे व दीपक प्रज्वलित करे ।
कैलाश वर्मा ,राजेन्द्र वाणी (एडवोकेट)ने सभी ग्राम वासियो से निवेदन किया है कि 28 मार्च तक चलने वाले इस भागवत अनुष्ठान एवम नूतन वर्ष पर निकलेने वाली शोभायात्रा में सपरिवार ,ईस्ट मित्रो के साथ सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले ।कन्या पूजन व भोज समिति के तरुण सुरेशचंद्र वाणी एवम दिलीप वाणी (बाउजी) एवम अम्बालिका सेवा संस्थान के सदस्यों ने कहा कि 28 मार्च मंगलवार को प्रातः 11 बजे से गांव की सभी 1 वर्ष से 8 वर्ष की कन्याओ का पूजन एवं भोजन का कार्य रहेगा ।

मंदिर निर्माण समिति ने आग्रह किया है कि देवी भागवत कथा में 2100/रु दान कर आजीवन सदस्य बने । माँ कालिका मंदिर का नवीन भव्य जिणोंउद्धार होने जा रहा है जिसमे तन मन से सहयोग कर पूण्य लाभ लेवे । समिति द्वारा विशाल पण्डाल के साथ सभी के लिए समुचित व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं ।
✍️ *नानपुर से जितेन्द्र प्रसाद वाणी की रिर्पोट*

About Live-Editor

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *