Breaking News

बैतूल पुलिस की आई पी एल सटोरियों के खिलाफ बड़ी कारवाही ।

बैतूल पुलिस की आई पी एल सटोरियों के खिलाफ बड़ी कारवाही ।

पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

गंज पुलिस को आईपीएल सटोरी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई।

आजाद हिन्दुस्तान लाइव
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे।

एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल  सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन  एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीरज सोनी निर्देश पर  ऑनलाइन गैंबलिंग, आईपीएल सट्टा जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर रोकथान हेतु सख्त निर्देश दिये गए हैं। इ थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों के विरुद्ध 4 (क) सट्टा अधिनियम एवं 109 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया जिसमें लाखों रूपयो के लेनदेन का खुलासा हुआ है।

सटोरियों का नेटवर्क दमोह भोपाल, इंदौर, इटारसी, बैतूल तक फैला होने के साक्ष्य मिल रहे हैं आईपीएल सट्टे के विरुद्ध अवैधानिक गतिविधियो पर रोक लगाने हेतु तकनीकी टीम के द्वारा भी लगातार सहायता ली जाकर कार्यवाही की जा रही है प्रकरण की

पुलिस के मुताबिक 2 मई की रात्रि कस्बा भ्रमण दौरान टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नेहरू पार्क चौपार्टी के पास एक अभिनव उर्फ अमर नाम के एक व्यक्ति को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की सूचना के आधार पर गंज थाना पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए नेहरू पार्क चौपाटी पहुंचकर संदेही अभिनव उर्फ अमर पिता अजय आर्य उम्र 35 साल नि. विकास नगर बस स्टैंड चिंचोली से पूछताछ की गई तो बताया कि कालू सिंघी निवासी गंज एवं रंजीत राय निवासी दमोह द्वारा अलग अलग बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मेचों पर सट्टे के रुपये पैसे लिंक एवं पासवर्ड खरीदने तथा चुकारा देने की बात स्वीकार की। उक्त व्यक्ति सियोमी एव वन प्लस कंपनी के मोबाईल फोनों को चेक किया गया जो फोन में आईपीएल सट्टे के रुपये पैसों के लेनदेन अलग- अलग समय एवं दिनांक पर विभिन्न राशियों के कुल 10,00,000/- रू ( दस लाख रूपये) के लेनदेन का आनलाईन ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से सियोमी एवं वन प्लस कंपनी के दो मोबाइल फोन एवं नगदी 44,000/-रू (चवालीस हजार रूपये) जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी अभिनव उपी अमर आर्य एवं उसके साथी कालू सिंधी निवासी गंज एवं रंजीत राय निवासी दमोह के विरुद्ध अपराध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 भादआरोपी फरार है।कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी.मर्सकोले,उप निरी. आदित्य करदाते, उनि नितिन पटेल, उनि वंशज श्रीवास्तव, प्रआर 351 संदीप, आर. नरेंद्र, नितिन दर्गेश मनोज, जसपाल, आर. 572 अतुल, सायबर सेल आरक्षक राजेंद्र धाडसे, दीपेंद्र सिंह, चंद्रपाल सरयाम की विशेष भूमिका रही।

About Live-Editor

Check Also

Azad hindustan e paper 16 may 23

आज़ाद हिंदुस्तान ई पेपर 16 मई 2023।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *