सलीम मंसूरी की रिपोर्ट
गाजीपुर-मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय /अनावासीय भवनों (हॉस्टल,बैरक,विवेचना कक्ष,प्रशासनिक भवन,थाने एवम पुलिस चौकी) का लोकार्पण आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से लोक भवन से वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण सदर कोतवाली में दिखाया गया। कोतवाली थाने में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे की उपस्थिति में विधान परिषद सदस्य मा0 विशाल सिंह चंचल द्वारा जनपद गाजीपुर में हुए निर्माण कार्यों का उद्धघाटन किया गया।
इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग तथा पुलिस जवानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में अपना संबोधन दिया गया जिसे सभी लोगो ने वर्चुअल माध्यम से सुना गया। बताया जा रहा है। कि प्रदेश सरकार के द्वारा 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय, अनावासीय भवनों,हॉस्टल,बैरक विचेचना कक्ष, प्रशासनिक भवन थाने एवं पुलिस चौकी का लोकार्पण 24 अगस्त को 10 बजे लोकभवन से वर्चुयल माध्यम से किया गया।
जिसका लाइव प्रयासरण सदर कोतवाली में दिखाया गया। इस प्रसारण को सरकारी अधिकारी व कर्मियों के साथ आम जनमानस देखा और खूब सराहना की। जिसमें तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।