गाजीपुर में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोग और उनके पशु बाढ़ के पानी मे घीर चुके जमानियां क्षेत्र के युवराजपुर गंगबरार के लोगों में प्रदेश सरकार के द्वारा राहत सामग्री का वितरण जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि तमाम ऐसे बाढ़ प्रभावित इलाकों के पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा। राहत सामग्री में आलू, प्याज, चना लायी के साथ बिस्कुट तथा पशुओं को लिये चारा उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भरपूर सुविधा मुहैया कराने के लिये कार्यवाई किया जा रहा है। इस अवसर पर थाना सुहवल प्रभारी तारावती के साथ राजस्व कर्मियों के साथ क्षेत्रीय लेखपाल व क़ानूनगोह आदि कर्मी उपस्थित रहे।
सलीम मंसूरी ब्यूरो चीफ गाजीपुर की रिपोर्ट