Breaking News

बड़वाह आबकारी की अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही,10 आरोपी गिरफ्तार।

बड़वाह आबकारी की अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही,10 आरोपी गिरफ्तार।

अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *कलेक्टर जिला-खरगोन श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार* वृत- बड़वाह,महेश्वर एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 03/09/22 को बड़वाह वृत में बड़वाह, जयमलपुरा,ग्राम सिरलाय,खेड़ी एवं मनिहार बागफल में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध दबिश दी गयी ।

उक्त कार्यवाही में *वृत प्रभारी मुकेश गौर,आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 50 पाव देशी मदिरा एवं 75 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की ।उक्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग 10,400/- रुपये है।


उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोहनलाल भायल,अजयपाल सिंह भदौरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक धनसिंह कुबरे एवं आबकारी आरक्षक अशोक ज्ञानी का सराहनीय योगदान रहा

About Live-Editor

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *