Breaking News

सरस्वती शिशु मंदिर जोबट। भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

ब्यूरो चीफ वासुदेव वाणी।

सरस्वती शिशु मंदिर जोबट।
भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

सरस्वती शिशु मंदिर जोबट सर्वे प्रथम अतिथियों द्वारा बाउंड्री वाल का भूमि पूजन किया गया एवं भूमि दाता शिलालेख का लोकार्पण किया गया। एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय में लोक कला प्रदर्शनी जोबट की बहनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसका अवलोकन समस्त अतिथियों द्वारा किया गया वही कार्यक्रम में परम पूज्य श्री श्री 1008 संत श्री योगेश्वर जी महाराज बालीपुर धाम की पावन उपस्थिति अध्यक्षता श्री भूपेंद्र जी कसेरा मा. विभाग संघचालक धार विभाग मुख्य वक्ता श्री अखिलेश जी मिश्रा संघठन मंत्री विद्या भारती मालवा विशेष अतिथि श्री राघवेंद्रसिंह जी जिलाधीश महोदय जिला आलीराजपुर विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र जी सोनी समाजसेवी विशेष अतिथि श्री रमेशचंद्र जी अग्रवाल समाज सेवी विशेष अतिथि श्री प्रताप सिंह जी डावर मा.जिला संघचालक जिला आलीराजपुर अध्यक्ष डॉ हेडगेवार स्मृति शिक्षा समिति जोबट विकास खंड शिक्षा अधिकारी जोबट उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा ।

अतिथि परिचय श्री राजेन्द्र जी कोदे ने करवाया। अतिथि स्वागत श्री राजेन्द्र जी टवली ,श्री अमृतलाल जी राठौर , श्री राजेन्द्र जी कोदे, श्री सुनिल जी श्रीवास्तव, श्री माखन सिंह जी आंजना ने किया । पूज्य गुरुदेव श्री 1008 योगेश्वर जी महाराज द्वारा विद्यालय को 51000/- की नगद राशि भेंट दी गई साथ ही गुमान सिंह जी डामोर सांसद महोदय द्वारा अतिरिक्त कक्ष के लिये 10,00,000 /- दस लाख रुपए देने की घोषणा की गई साथ ही श्रीमति सुलोचना जी रावत क्षेत्रीय विधायक द्वारा वाल बाउंड्री निर्माण हेतु 5,00,000/- पांच लाख रुपए देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी SDM, देवकीनंदन सिंह SDOP नीरज नामदेव तहसीलदार आलोक वर्मा जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा शहीद नगर वासी एवं आस पास से आये अतिथि एवं मातृ शक्ति भैया बहिन आचार्य परिवार समिति परिवार उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *