गाजीपुर-सलीम मंसूरी।
शहीद फौजी जवान सन्तोष मौर्य की ड्यूटी के दौरान अचानक मृत्यु। परिवार के सदस्य गण शोक में डूबे।
गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के फौजी जवान असम के शिलांग में आर्मी के 15 असम रिजेमेंट में हवलदार के पद पर तैनात बहादुरपुर गांव निवासी संतोष मौर्य का बीते रविवार को डियूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई।जवान के मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी।जवान का शव बुधवार की सुबह सड़क मार्ग से गांव पहुँचेगा। पिता अयोध्या सिंह ने बताया कि तीन पुत्रों में संतोष सबसे बड़े थे।रविवार की शाम पुत्र के मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो पता चला कि लंच के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी है।पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी मंजू देवी व माता भूरिया देवी का रो रो कर बुरा हाल है।संतोष का एक पुत्र नवीन व दो पुत्री नेहा व प्रिया है।
घटना की जानकारी पाकर ग्रामीणों सहित नात रिस्तेदारों की भीड़ घर पर जुट गई। संतोष दो माह पहले घर आये थे।12 सितंबर को सेना के अधिकारी शिलांग से संतोष का शव लेकर सेना के जहाज से वाराणसी पहुंच गए है वहां श्रद्धाजंलि अर्पित कर भोर में सड़क मार्ग से शव लेकर सुबह घर पहुँचेगे। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान गोविंद कुशवाहा अपने नर्सिंग होम को दो दिन के लिये किया बन्द। बता दें की शहीद फौजी जवान की मंजू देवी, नवीन 19 वर्ष, नेहा 17 वर्ष और प्रिया 13 वर्ष को छोड़ गए। फ़ोटो
सलीम मंसूरी ब्यूरो चीफ गाजीपुर की रिपोर्ट